विक्रम वेधा (Vikram vedha) शुक्रवार को रिलीज़ (Friday release) होने जा रही है लेकिन सेलेब्स के रिव्यूज़ (celeb review) आने लगे हैं. सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर (starrer) इस फ़िल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है और सेलिब्रिटीज़ स्क्रीनिंग के बाद पहले राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने और अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की है.
करीना ने फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म की हर चीज़ को बेस्ट बताया- एक्टर्स से लेकर डायरेक्शन तक करीना सबसे इम्प्रेस हुईं. उन्होंने सैफ़ और ऋतिक की भी खूब सराहना की. करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ़िल्म का रिव्यू पोस्ट किया है और लिखा है- बेस्ट फिल्म. बेस्ट एक्टर्स. बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर्स. क्या फिल्म है. ब्लॉकबस्टर. करीना फ़िल्म के लिए खूब सारे हार्ट और फ़ायर के ईमोजी भी पोस्ट किए.
राकेश रोशन भी बेटे ऋतिक की फ़िल्म से काफ़ी ख़ुश दिखे. उन्होंने ट्वीट किया- विक्रम वेधा देखी. टेरिफ़िक फ़िल्म है. इसका श्रेय डायरेक्टर, एक्टर्स और पूरी टीम को जाता है… वाउ!
फ़िल्म में ऋतिक गैंगस्टर के रोल में हैं तो वहीं सैफ़ बने हैं पुलिस ऑफ़िसर. फ़िल्म में राधिका आप्टे भी हैं और इसका निर्देशन किया है पुष्कर-गायित्री ने, जिन्होंने तमिल में भी इस फ़िल्म का डायरेक्शन किया है. ओरिजनली तमिल में बनी विक्रम वेधा तो सुपर हिट रही अब देखना है हिंदी में ये क्या कमाल दिखाती है. फ़िल्म का गाना ऐल्कोलिया पहले ही धूम मचा रहा है, वहीं ऋतिक और सैफ़ का लुक भी फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…