Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर ने पति सैफ अली खान की विक्रम वेधा को बताया ब्लॉकबस्टर, बोलीं- क्या फिल्म है… सब कुछ बेस्ट है, वहीं राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक की फिल्म को कहा कमाल! (Kareena Kapoor Calls Saif Ali Khan And Hrithik Roshan Starrer Vikram Vedha A Blockbuster…)

विक्रम वेधा (Vikram vedha) शुक्रवार को रिलीज़ (Friday release) होने जा रही है लेकिन सेलेब्स के रिव्यूज़ (celeb review) आने लगे हैं. सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर (starrer) इस फ़िल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है और सेलिब्रिटीज़ स्क्रीनिंग के बाद पहले राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने और अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की है.

करीना ने फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म की हर चीज़ को बेस्ट बताया- एक्टर्स से लेकर डायरेक्शन तक करीना सबसे इम्प्रेस हुईं. उन्होंने सैफ़ और ऋतिक की भी खूब सराहना की. करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ़िल्म का रिव्यू पोस्ट किया है और लिखा है- बेस्ट फिल्म. बेस्ट एक्टर्स. बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर्स. क्या फिल्म है. ब्लॉकबस्टर. करीना फ़िल्म के लिए खूब सारे हार्ट और फ़ायर के ईमोजी भी पोस्ट किए.

राकेश रोशन भी बेटे ऋतिक की फ़िल्म से काफ़ी ख़ुश दिखे. उन्होंने ट्वीट किया- विक्रम वेधा देखी. टेरिफ़िक फ़िल्म है. इसका श्रेय डायरेक्टर, एक्टर्स और पूरी टीम को जाता है… वाउ!

फ़िल्म में ऋतिक गैंगस्टर के रोल में हैं तो वहीं सैफ़ बने हैं पुलिस ऑफ़िसर. फ़िल्म में राधिका आप्टे भी हैं और इसका निर्देशन किया है पुष्कर-गायित्री ने, जिन्होंने तमिल में भी इस फ़िल्म का डायरेक्शन किया है. ओरिजनली तमिल में बनी विक्रम वेधा तो सुपर हिट रही अब देखना है हिंदी में ये क्या कमाल दिखाती है. फ़िल्म का गाना ऐल्कोलिया पहले ही धूम मचा रहा है, वहीं ऋतिक और सैफ़ का लुक भी फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli