बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन बहुत जल्द रिया कपूर की आगामी फिल्म ‘द क्रू’ में एक साथ काम करने के लिए रेडी हैं. रिया कपूर की आगामी फिल्म ‘द क्रू’ के अनाउंसमेंट फोटोशूट को फैंस बहुत पसंद किया. पर सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोशूट में ऐसी ग़लती पकड़ी हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है. इस गलती को लेकर यूजर्स करीना कपूर खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
हाल ही में बेबो ने अपनी सोनम कपूर की बहन रिया कपूर द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली आगामी फिल्म “द क्रू’ की घोषणा की है. इस फिल्म में करीना के साथ इंडस्ट्री की वेटेरन एक्ट्रेस तब्बू और बॉलीवुड की स्वीटहार्ट कृति सेनोन भी नज़र आएँगी.
रिया कपूर द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली आगामी फिल्म “द क्रू’ की अनाउंसमेंट के लिए करीना ने वोग इंडिया के लिए किए गए फोटोशूट से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में तीनो एक्ट्रेसेस एक साथ नज़र आ रही हैं.
इस वीडियो में करीना कपूर सेंटर में खड़ी हैं, और उनके दोनों तरफ में तब्बू और कृति सेनोन हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार करीना, तब्बू और कृति में से सबसे कम हाइट करीना कपूर की है लेकिन इस वीडियो में वो सबसे लंबी दिखाई दे रही थी. जबकि असल ज़िंदगी में करीना की हाइट कम है.
करीना कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में तीनों दीवाज़ ऑल-ब्लैक लुक में बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं.
तब्बू ने ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी है. करीना कपूर लेदर पैंट के साथ ब्लाक्स कलर का सूट पहना हुआ है और कृति सनोन बेहद सुंदर थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- ‘वोग के साथ द क्रू’.
जैसे ही इस वीडियो को करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो ये वीडियो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगा. और नेटिजेंस ने करीना कपूर को पॉइंट आउट करना शुरू कर दिया. नेटिजेंस पूछने लगे कि तब्बू और कृति सनोन के साथ वाले इस वीडियो में करीना की हाइट लम्बी क्यों लग रही है.
कोई कह रहा है तब्बू को साइड में खड़ा देखना बड़ा ही बेतुका है. बहुत अजीब शूट! जबकि एक अन्य ट्रोलर ने कमेंट किया, “बेबो को टेबल पर खड़ा किया है क्या? इसकी जांच-पड़ताल करें!
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…