Kareena got Taapsee’s support : अपने बेबाक अंदाज से ट्रोलर्स को जवाब देने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार फिर से अपनी बेबाकी के लिए लाइमलाइट में है. इस बार तापसी ने अपने लिए नहीं बल्कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लिए आवाज़ उठाई है. हालांकि उनकी ये बात इंडस्ट्री की सभी अभिनेत्रियों के फेवर मे है.
दरअसल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को माता सीता का एक रोल ऑफर हुआ है, जिसके लिए करीना ने मेकर्स से 12 करोड़ रुपए की डिमांड की है. ये ख़बर आग की तरह पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ हर तरफ तेजी से फैल गई. सोशल मीडिया यूजर्स को जैसे ही ये ख़बर लगी उन्होंने करीना को लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी. कंट्रोवर्सी का बाजार इस हद तक गर्म हो गया कि अनेकों यूजर्स ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को सीता के रोल के लिए सही च्वाइस माना ही नहीं. उनका मानना है कि करीना को सीता नहीं बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा करीना का 12 करोड़ रुपए डिमांड करना भी यूजर्स को नागवार गुजरा है. इतनी ज्यादा फीस डिमांड करने पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जाने लगा है. ऐसे में करीना की हमदर्द बनकर सामने आई बॉलीवुड की बेबाक गर्ल तापसी पन्नू (Taapsee Pannu). तापसी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, “करीना को लेकर मचे हंगामे से हमारी सोसाइटी की संकीर्ण मानसिकता का पता चलता है. यदि करीना की जगह कोई मेल स्टार यह फीस मांग रहा होता तो हम कहते कि इसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है, जैसे उस मेल स्टार ने लाइफ में कुछ बहुत बड़ा अचीव कर लिया हो, लेकिन यहां चुकी एक महिला ज्यादा फीस की डिमांड कर रही है तो लोगों को परेशानी है.”
तापसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा “करीना को क्यों 12 करोड़ रुपए नहीं मिलने चाहिए? आखिर वो देश की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं. यदि वो अपने समय के एवज में कुछ सैलरी मांग रही हैं तो वो उनका काम है. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को पूरी करने के लिए करीना को 8-10 महीने का समय देना होगा.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ को लंकापति रावण का रोल ऑफर हुआ है.
इन फिल्मों में नज़र आएंगी करीना और तापसी
फिलहाल करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म 1994 में बनी ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. जबकि तापसी ‘रश्मि रॉकेट’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘वो लड़की है कहां’ और ‘शाबाश मीतू’ जैसी फिल्मों में दिखेंगी.
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) के बीच खटपट की…
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में रिलीज फिल्म स्त्री 2 (Film…