Entertainment

करीना कपूर खान ने शेयर की ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की अनसीन फोटो, कपल को बताया अपनी फेवरेट जोड़ी (Kareena Kapoor Khan Share Sister-In-Law Soha Ali Khan-Kunal Kemmu Unseen Photo And Call Her Favorite Couple)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ (Personal Life) में सफल है. उनका न सिर्फ अपने फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, बल्कि ससुराल वालों (In Laws) के साथ भी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है.

बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हसबैंड सैफ अली खान, दोनों बच्चों तैमूर और जेह, अपनी सास शर्मिला टैगोर, ननद सोहा अली, सारा अली और इब्राहिम अली की तस्वीरें शेयर करती रहती है.

हाल ही में करीना कपूर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी ‘पसंदीदा जोड़ी’ का खुलासा. उनकी ‘पसंदीदा जोड़ी’ कोई और नहीं, बल्कि उनकी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू हैं। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की एक अनसीन फोटो शेयर की है.

दरअसल ये अनसीन फोटो किसी और ने नहीं, बल्कि करीना ने कपल को बिना उस समय चुपके से क्लिक की जब वो आपस में कुछ गंभीर बातें कर रहे थे.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोहा और कुणाल दोनों एक सोफे पर बैठे हैं. सोहा एक किताब पढ़ रही हैं और कुणाल उनकी बातों को सुन रहे हैं. इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- फेवरेट कपल.

बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. अब कपल की एक प्यारी से बेटी है, जिसका नाम है इनाया खेमू खान.

करीना कपूर पटौदी परिवार के हर सदस्य के साथ साथ खास और गहरी बॉन्डिंग शेयर करती है. चाहे वह सास शर्मीला टैगोर हों या फिर दोनों ननदें सोहा अली खान और सबा अली खान हों.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli