करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ (Personal Life) में सफल है. उनका न सिर्फ अपने फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, बल्कि ससुराल वालों (In Laws) के साथ भी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है.
बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हसबैंड सैफ अली खान, दोनों बच्चों तैमूर और जेह, अपनी सास शर्मिला टैगोर, ननद सोहा अली, सारा अली और इब्राहिम अली की तस्वीरें शेयर करती रहती है.
हाल ही में करीना कपूर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी ‘पसंदीदा जोड़ी’ का खुलासा. उनकी ‘पसंदीदा जोड़ी’ कोई और नहीं, बल्कि उनकी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू हैं। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की एक अनसीन फोटो शेयर की है.
दरअसल ये अनसीन फोटो किसी और ने नहीं, बल्कि करीना ने कपल को बिना उस समय चुपके से क्लिक की जब वो आपस में कुछ गंभीर बातें कर रहे थे.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोहा और कुणाल दोनों एक सोफे पर बैठे हैं. सोहा एक किताब पढ़ रही हैं और कुणाल उनकी बातों को सुन रहे हैं. इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- फेवरेट कपल.
बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. अब कपल की एक प्यारी से बेटी है, जिसका नाम है इनाया खेमू खान.
करीना कपूर पटौदी परिवार के हर सदस्य के साथ साथ खास और गहरी बॉन्डिंग शेयर करती है. चाहे वह सास शर्मीला टैगोर हों या फिर दोनों ननदें सोहा अली खान और सबा अली खान हों.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…