Entertainment

IIFA 2025: करीना कपूर बनीं राज कपूर, ‘मेरा जूता है जापानी…’ में शानदार परफॉर्म कर एक्ट्रेस ने दी दादाजी को श्रद्धांजलि (Kareena Kapoor Pays Tribute To Grandfather Raj Kapoor With Mera Joota Hai Japani Performance)

आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन राज कपूर (Late Dadaji And Showman Raj Kapoor) को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दी. करीना कपूर ने अपने दादाजी के क्लासिक गाने पर डांस किया. फैंस को उनका ये परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया.

बॉलीवुड करीना कपूर खान ने हाल ही में जयपुर में आयोजित IIFA अवार्ड्स में अपने दिवंगत दादा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-निर्देशक राज कपूर को याद किया.

करीना कपूर ने अपने दादाजी के ब्लॉक बस्टर गानों पर शानदार परफॉर्म कर ऑडियंस का दिल जीत लिया. और अब करीना कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस के ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

वायरल हुए एक वीडियो में करीना कपूर दिवंगत एक्टर राज कपूर की तरह ड्रेसअप हुई हैं. साल 1955 में आई राज कपूर की फिल्म श्री420 के गाने ‘मेरा जूता है जापानी.. ‘ में उनकी तरह डांस किया है.

एक्ट्रेस ने श्री420 के एक दूसरे क्लासिक गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ..’ पर परफॉर्म किया, जिसे राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माया गया है.

साल 1973 में आई राज कपूर की फिल्म बॉबी के गाने झूठ बोले कौवा काटे पर … भी करीना कपूर ने डांस किया. बता दें कि इस फिल्म को स्वर्गीय राज कपूर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूसर किया था. इस फिल्म ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे.

आईफा अवॉर्ड्स 2025 में की करीना कपूर की इस परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया. इन वीडियो में अधिकतर फैंस ने कमेंट करते हुए करीना कपूर की परफॉर्मेंस की खूब प्रशंसा की है. ज्यादातर फैंस ने करीना कपूर को अमेजिंग और ब्यूटीफुल कहा है. साथ में फायर वाले इमोजी बनाए हैं.

एक फैन ने एक्ट्रेस की परफॉमेंस से प्रभावित होकर कमेंट किया है कि करीना के एक्सप्रेशन उनके उनके पिता रणधीर कपूर की तरह हैं. वे अपनी आंखों से खेलती हैं.

दूसरे फैन ने भी करीना की तारीफ करते हुए कमेंट किया है कि उन्होंने हर किरदार को शानदार तरीके से निभाया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli