Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर ने सैफ अली खान के प्रपोज़ल को ठुकराया था दो बार, जानें फिर कैसे शादी करने के लिए हुईं तैयार (Kareena Kapoor Rejected Saif Ali Khan’s Proposal Twice, Know How She Got Ready to Get Married)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई कपल्स ऐसे हैं, जो अपनी असल जिंदगी की रोमांटिक केमेस्ट्री के लिए फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी टॉप पर आती है. करीना और सैफ अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद होते रहते हैं, इसके साथ ही दोनों अक्सर लाइम लाइट में बने रहते हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सैफ और करीना की उम्र में एक बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री हर किसी को पसंद आती है. सैफ और करीना साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे. हालांकि यहां सवाल यह है कि क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान करीना को दो बार प्रपोज़ कर चुके थे और एक्ट्रेस उनके प्रपोज़ल को दो बार रिजेक्ट कर चुकी थीं, फिर वो शादी के लिए कैसे राज़ी हुईं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ को हां करने से पहले वो उनके शादी के प्रपोज़ल को दो बार रिजेक्ट कर चुकी थीं. करीना का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए राज़ी होने में कुछ समय लिया, लेकिन वो हमेशा से इस बात को लेकर श्योर थीं कि वो सैफ से शादी करेंगीं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने खास अंदाज़ में विश किया सारा अली खान को बर्थडे, पापा सैफ के साथ बचपन की क्यूट तस्वीर शेयर कर लिखा ये (Kareena Kapoor Wishes Sara Ali Khan On Her Birthday, Shares Adorable Moment With Papa Saif Ali Khan)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, करीना इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वो रूपा का किरदार निभा रही हैं जो लाल सिंह (आमिर खान) के शादी के प्रपोज़ल को ना कहती हैं. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सैफ को हां कहने से पहले उनकी शादी के प्रपोज़ल को भी ठुकराया था? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि हां, मुझे अब ठीक से याद भी नहीं है, लेकिन ऐसा दो बार हुआ था. दो बार मैंने उनके प्रपोज़ल को ना कहा था, लेकिन ज़रूरी यह है कि आखिर में मैंने हां कर दी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब उनसे सैफ के प्रपोज़ल को दो बार ठुकराए जाने की वजह पूछी गई तो एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मैं सैफ के साथ प्यार में थी, हो सकता है कि उस वक्त मुझे यह लगा हो कि यह बहुत जल्दी है, या फिर हम बस एक-दूसरे को थोड़ा-बहुत ही जान रहे हैं. मुझे लगता है कि इसी वजह से मैंने उनके प्रपोज़ल को दो बार ना कह दिया था, लेकिन मुझे पता था कि मैं उनसे ही शादी करने वाली हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी की बात करें तो इस जोड़ी ने 2003 में आई फिल्म ‘कारगिल’, साल 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ में साथ काम किया था, लेकिन साल 2008 की फिल्म ‘टशन’ के सेट पर साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच काफी नज़दीकियां बढ़ गई थीं. उसी साल सैफ ने करीना संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और करीना के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाया. करीब चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली. यह भी पढ़ें: काफी कोशिशों के बाद भी नहीं छूट सकी है करीना कपूर ये गंदी आदत, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Has Not Been Able to Leave This Dirty Habit Even After Many Efforts, You Will be Stunned to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शादी के करीब चार साल बाद 2016 में करीना अपने शौहर सैफ अली खान के पहले बच्चे तैमूर अली खान की मां बनीं. इसके बाद उन्होंने पिछले साल ही फरवरी महीने में अपने दूसरे बेटे जेह का इस दुनिया में स्वागत किया. बहरहाल, प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें मोना  सिंह और नागा चैतन्य भी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024
© Merisaheli