Entertainment

AI की मदद से करीना कपूर बनी काठियावाड़ की गंगूबाई, फैंस लगे सोचने – आलिया भट्ट से कहीं ज्यादा करीना कपूर इस रोल में फिट लगती है (Kareena Kapoor Turns Into Gangubai Kathiawadi With AI Help, Fans Think She Fits Role Better Than Alia Bhatt)

सोशल मीडिया पर करीना कपूर का न्यू लुक वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का ये नया लुक AI की मदद जेनरेट किया गया है. जिसमें वह काठियावाड़ की गंगूबाई बनी हैं. करीना के फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी ने गंगूबाई बनी आलिया भट्ट ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.

लेकिन AI की मदद से गंगूबाई बनी करीना कपूर का न्यू लुक क्रिएट किया है.

रेडिट यूजर्स ने करीना कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन यानी गंगूबाई काठियावाड़ी की तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया है.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है.

इस वीडियो में संजय लीला भंसाली की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के आइकॉनिक सीन्स को एआई की मदद से क्रिएट किया गया है.

करीना की इन तस्वीरों पर यूजर्स अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.

कुछ आलिया भट्ट के फेवर में हैं, तो कुछ को लगता है कि गंगूबाई का किरदार निभाने के लिए करीना बिल्कुल उपयुक्त हैं.

एक फैन ने लिखा -मुझे आश्चर्य होता है कि किसी ने करीना को क्यों नहीं चुना. आलिया छोटी भूमिका निभा सकती थीं.

और करीना बड़ी भूमिका निभा सकती थी. इसमें कोई शक नहीं कि आलिया बहुत अच्छी थीं.

लेकिन मुझे लगता है कि करीना अधिक प्रभावशाली हो सकती थीं.

Video Source: bollyvert.ai

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli