Categories: FILMEntertainment

पहली बार कैमरे में कैद हुए करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान, यूजर्स ने बोला, ‘तैमूर पार्ट 2’ (Kareena-Saif’s Younger Son Jeh Ali Khan Caught On Camera For The First Time, Users Said, ‘Taimur Part 2’)

पिछले फरवरी को ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दोबारा से पैरेंट्स बने हैं. जब से इनके छोटे बेटे का जन्म हुआ है, हर कोई बच्चे की एक झलक पाने को बेताब है. मीडिया के कैमरे भी जेह (Jeh) की तस्वीर कैद करने को बेकरार रहे हैं. अब ऐसे में फाइनली करीना के छोटे लाडले की तस्वीर पापाराजी ने अपने कैमरे में कैद कर ही लिया है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये पहली बार है जब करीना और सैफ के छोटे बेटे की पूरी तस्वीर लोग देख पा रहे हैं. दरअसल करीना और सैफ अपने दोनों बेटों के साथ रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के घर गए हुए थे, इसी दौरान जहांगीर (जेह) का चेहरा मीडिया के कैमरे में कैद हो गया. जहांगीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जब से पोस्ट हुई है वो तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई जहांगीर (जेह) की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. ये भी पढ़ें : ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए सोनम कपूर ने ली थी सिर्फ इतने रुपए की फीस, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया रिवील (For ‘Bhaag Milkha Bhaag’ Sonam Kapoor Took Only This Much Fee, Rakeysh Omprakash Mehra Revealed)

दरअसल वीरल भयानी ने जहांगीर (जेह) के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में पहले तो वो अपनी नैनी की गोद में बैठा नज़र आ रहा है, लेकिन बाद में सैफ अली खान उसे अपनी गोद में ले लेते हैं.  ये भी पढ़ें : जी ले ज़रा : आलिया, कैटरीना और प्रियंका जाएंगी रोड ट्रिप पर, तीनों मचाएंगी जमकर धमाल (Jee Le Zara: Alia, Katrina And Priyanka Will Go On A Road Trip, All Three Will Make A Big Splash)

जहांगीर अपने बड़े भाई तैमूर अली खान जितना ही क्यूट दिख रहा है. ऐसे में कई यूजर्स उसे तैमूर पार्ट 2 भी कह रहे हैं. इससे पहले सैफ और करीना ने अपने छोटे बेटे को हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रखा. करीना ने जहांगीर की हर तस्वीर में उसके चेहरे को छिपा दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि जब से जेह का जन्म हुआ है उसके नाम को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा रहा. कुछ दिनों पहले ही करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी बाइबिल लॉन्च की है. जिसमें जेह की फोटो के नीचे उनका नाम जहांगीर लिखा हुआ है. ये भी पढ़ें : काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए लोग, बोले- घमंडी औरत, इन सबके लायक ही नहीं (Seeing Kajol’s Video, People Got Angry With Anger, Said- Arrogant Woman, Not Worth All This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हालांकि  जहांगीर नाम को लेकर भी बवाल मचा, लेकिन करीना ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “इस मामले में नेगिटिविटी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हम दो बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं.”

Khushbu Singh

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli