इस बार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर शानदार पार्टी रखी, जहां इंडस्ट्री के करीब सभी बड़े सितारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की. इन सितारों में दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और कंगना रनौत जैसी हस्तियां शामिल रहीं. वैसे तो सोशल मीडिया पर ईद के जश्न की तवीरें और वीडियोज छा रहे हैं, लेकिन इसी बीच करिश्मा कपूर ने एक ऐसी तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की, जिसे देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल सलमान खान के साथ की दो तस्वीर करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि ये ईद की पार्टी के दौरान की इंटरनल तस्वीर हैं. तस्वीर में सलमान और करिश्मा साथ में काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि 90 के दशक में सलमान और करिश्मा की जोड़ी पर्दे पर काफी सुपहिट रही थी. करिश्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उनमें से पहली तस्वीर में करिश्मा और सलमान बड़े प्यार से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकी वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में करिश्मा ने पेस्टल कलर का बहुत ही खूबसूरत सा सूट पहन रखा है, जिसमें वो हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस लग रही हैं, जबकि सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहन रखी है, जिसमें वो भी हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं. जब से करिश्मा ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, फैंस उनपर जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.
करिश्मा कपूर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बैक विद द ओजी…ईद मुबारक सभी को #bestfriendsforever.” करिश्मा और सलमान की इस तस्वीर पर सबा पटौदी ने कमेंट किया है ‘ईद मुबारक’ तो वहीं एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है “चल मेरे भाई के बाद इस जोड़ी को मैंने बहुत मिस किया.” तो वहीं किसा ने लिखा है “हर मूवी में एक साथ बहुत अच्छे लगते थे आप दोनों” वहीं कुछ फैंस ने तो इन दोनों को एक-दूसरे से शादी करने की डिमांड रख दी है.
वैसे फैंस के इस डिमांड पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…