Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर ने की फोटो शेयर तो फैंस ने कर दी ये डिमांड (Karishma Kapoor Shared The Photo With Salman Khan, Then The Fans Made This Demand)

इस बार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर शानदार पार्टी रखी, जहां इंडस्ट्री के करीब सभी बड़े सितारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की. इन सितारों में दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और कंगना रनौत जैसी हस्तियां शामिल रहीं. वैसे तो सोशल मीडिया पर ईद के जश्न की तवीरें और वीडियोज छा रहे हैं, लेकिन इसी बीच करिश्मा कपूर ने एक ऐसी तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की, जिसे देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल सलमान खान के साथ की दो तस्वीर करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि ये ईद की पार्टी के दौरान की इंटरनल तस्वीर हैं. तस्वीर में सलमान और करिश्मा साथ में काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब फैन ने करिश्मा से पूछा- ‘क्या आप दोबारा शादी करेंगी’, एक्ट्रेस का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप (When The Fan Asked Karishma- ‘Will You Marry Again’, You Will Be Stunned To Hear The Answer Of The Actress)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 90 के दशक में सलमान और करिश्मा की जोड़ी पर्दे पर काफी सुपहिट रही थी. करिश्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उनमें से पहली तस्वीर में करिश्मा और सलमान बड़े प्यार से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकी वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की अदा पर फिदा हुए फैंस, बोले – स्वर्ग से उतरी अप्सरा (Fans Were Blown Away By Katrina Kaif’s Performance, Said- Apsara Descended From Heaven)

तस्वीर में करिश्मा ने पेस्टल कलर का बहुत ही खूबसूरत सा सूट पहन रखा है, जिसमें वो हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस लग रही हैं, जबकि सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहन रखी है, जिसमें वो भी हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं. जब से करिश्मा ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, फैंस उनपर जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करिश्मा कपूर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बैक विद द ओजी…ईद मुबारक सभी को #bestfriendsforever.” करिश्मा और सलमान की इस तस्वीर पर सबा पटौदी ने कमेंट किया है ‘ईद मुबारक’ तो वहीं एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है “चल मेरे भाई के बाद इस जोड़ी को मैंने बहुत मिस किया.” तो वहीं किसा ने लिखा है “हर मूवी में एक साथ बहुत अच्छे लगते थे आप दोनों” वहीं कुछ फैंस ने तो इन दोनों को एक-दूसरे से शादी करने की डिमांड रख दी है.

वैसे फैंस के इस डिमांड पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर जुही चावला ने शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ (When Juhi Chawla Slapped Shahrukh Khan In Anger)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli