Entertainment

करिश्मा तन्ना ने बयां किया दर्द- संजू फिल्म में काम करने के बाद एक साल तक नहीं मिला था काम, डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस (Karishma Tanna reveals she was without work for a year despite the success of Sanju: Says- Main depressed phase mein chali gayi thi)

टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं, अपने एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस (Karishma Tanna’s fashion sense) की वजह से बेहद पॉपुलर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि करिश्मा तन्ना पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें अब भी वो मुकाम नहीं मिला है जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ संजू (Sanju) जैसी फिल्म में भी काम किया, लेकिन इस फिल्म से भी उनके करियर को बूस्ट नहीं मिला. अब अरसे बाद करिश्मा का दर्द छलका (Karishma Tanna’s revelation) है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में करिश्मा तन्ना ने बताया कि संजू जैसी फिल्म करने के बावजूद उन्हें एक साल तक बेरोजगार रहना पड़ा. “संजू में मेरा कैमियो रोल था, इसके बावजूद मैंने वो फिल्म की. मुझे ऐसा लगा था कि ये फिल्म करने के बाद मेरे लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल जाएंगे, इस फिल्म के बाद मुझे फिल्मों के ऑफर आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैंने कई महीनों इंतज़ार किया, एक साल बीत गया, लेकिन मुझे कोई ऑफर नहीं आया.”

करिश्मा ने ये भी बताया कि काम न मिलने का उन पर क्या असर हुआ, “सबसे पहले तो मेरी ये बात समझ में नहीं आई कि संजू में लोगों को मेरा काम पसंद आया, लोगों ने मेरे काम की तारीफ भी की, मेरे करियर में ऐसा क्या गलत हुआ, जो मुझे काम नहीं मिला. उस दौरान मैं डिप्रेशन (Karishma Tanna speaks about depression) में चली गई थी. मुझे लगने लगा था अब जीवन में कुछ भी नहीं बचा है. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे अपने करियर के साथ क्या करना है.”

करिश्मा ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, “मेरी हालत ऐसी हो गई थी कि मैं लोगों को फोन करके पूछती कि आपने संजू देखी क्या? आपको उसमें मेरी एक्टिंग कैसी लगी?” करिश्मा ने बताया कि उनके दिमाग़ में बहुत नेगेटिव थॉट्स आने लगे थे, लेकिन मैंने खुद को संभाला और अपने आपको टूटने नहीं दिया. इसके बाद करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट करने शुरू किये तो उन्हें OTT पर काम मिलने लगा. अब जल्द ही वो OTT पर हंसल मेहता की वेब सीरीज़ स्कूप में नज़र आएंगी.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli