Entertainment

करिश्मा कपूर पहुंची हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, स्पीकर बन कॉन्फ्रेंस में हुई शामिल, किया बहन करीना कपूर को थैंक्स (Karisma Kapoor visits Harvard Business School As Speaker For A Conference, Thanks Sister Kareena Kapoor Khan For THIS)

करिश्मा कपूर ने हाल ही में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. फोटोज की इस सीरीज में से एक फोटो में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आ रही हैं.

कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच बहुत गहरी बाउंडिग है. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

करिश्मा कपूर हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस के स्पीकर्स में से एक थीं. करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बोर्ड के सामने पोज़ देते हुए अपनी कुछ फोटोज क्लिक की हैं.

इसके अलावा करिश्मा कपूर स्टेज पर बात करते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

फोटोज की इन्हीं सीरीज में से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा, वो फोटो है करीना कपूर खान की एक तस्वीर ने.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर का धन्यवाद करते हुए नज़र आ रही जो इस कॉन्फ्रेंस का चैट का हिस्सा बनी.

करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्पीकर बनना बहुत खुशी और सम्मान की बात थी.

लेकिन इस ज्ञानवर्धक बातचीत में हमारे साथ शामिल होने के लिए @KareenaKapoorKhan को धन्यवाद. करिश्मा कपूर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024
© Merisaheli