Categories: FILMTVEntertainment

कार्तिक आर्यन ने मारी थी 10 करोड़ रुपए के ऑफर को लात, इस वजह से छोड़ी थी बड़ी फिल्म (Karthik Aryan Had Kicked The Offer Of Rs 10 Crore, Because Of This He Had To Leave The Big Film)

बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. कई बड़ी हिट देने के बाद आज उन्हें सुपरस्टार माना जाता है और आज कई बड़े मेकर्स उनके साथ काम करने को आतुर हैं. ये ही वजह है कि कार्तिक को उनकी मार्केट वैल्यू के चलते मानचाही फीस मिल रही है. लेकिन जैसा कि कार्तिक हमेशा कहते आए हैं कि पैसा ही उनके लिए सब कुछ नहीं रहा है ये बात वाकई सच है, क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब कार्तिक बड़े स्टार्स में नहीं गिने जाते थे और उस वक्त जब उन्हें एक बड़ी फिल्म से करोड़ों का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे ठुकरा दिया था जिसकी वजह सुनकर आपको झटका लग सकता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किरदार नहीं आया रास तो फिल्म को किया इनकार – आज एक्टर हो या आम आदमी पैसा सबके लिए काफी अहमियत रखता है. खास तौर पर उन एक्टर्स के लिए जब वो बॉलीवुड में खास जगह नहीं रखते हों. ऐसे में कोई करोड़ो का प्रस्ताव मिले तो भला कौन इनकार करेगा. लेकिन कार्तिक आर्यन ने अपने उस दौर में एक बड़ी फिल्म को करने से मना कर दिया जब वो स्टारडम के फेज में नहीं थे. दरअसल कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक बड़े मेकर द्वारा जब एक फिल्म के लिए 10 करोड़ देने का ऑफर मिला तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसकी वजह थी फिल्म में उनका किरदार. क्योंकि वो उनको पसंद नहीं था. ऐसे में उन्होंने पैसे को न देखते हुए अपने काम को ऊपर रखा और फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के नाम का फिर बजेगा डंका, किंग खान के नाम से मिलेगी स्कॉलरशिप (Scholarship Will Be Given In The Name Of Shahrukh Khan, In Partnership With Indian Film Festival Of Melbourne)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पान मसाला के ऑफर पर भी कार्तिक की मनाही – कार्तिक की छवि हमेशा बेहद डाउन टू अर्थ रही है. अक्सर अपने स्वभाव से कार्तिक सबका दिल जीतते आए हैं और कार्तिक तब और भी ज्यादा चर्चा में आ गए जब उन्होंने पान मसाले के विज्ञापन का ब्रांड फेस बनने से इनकार कर दिया. जबकि इसके लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन फैंस के स्वास्थ्य हित को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब तारीफ मिली थी.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए विक्की कौशल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म 83, वजह है काफी दिलचस्प (So That’s Why Vicky Kaushal Rejected The Film 83, The Reason Is Quite Interesting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिटनेस फ्रीक हैं एक्टर – कार्तिक आर्यन अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खासकर युवाओं के बीच कार्तिक काफी पसंद किए जाते हैं. कार्तिक पूरी तरह से वैजिटेरियन हैं. कार्तिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं. यही वजह है कि वो रात में भी वर्कआउट करने से पीछे नहीं रहते हैं.

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, हीरोइन को मिल रहे बस इतने (Knowing The Fees Of Allu Arjun For Pushpa 2, Your Senses Will Be Blown Away, The Heroine Is Getting Just This Much)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

दिग्दर्शक शेखर कपूर त्यांच्या मासूम चित्रपटाचा सिक्वेल करणार (Shekhar Kapur Confirms Directing 1983 Blockbuster Masoom’s Sequel )

प्रसिद्ध दिग्दर्शक शेखर कपूर यांच्या १९८३ मध्ये आलेल्या मासूम या चित्रपटानं कित्येक पुरस्कारांवर आपले नाव…

June 9, 2023

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli