Categories: FILMTVEntertainment

कार्तिक आर्यन ने मारी थी 10 करोड़ रुपए के ऑफर को लात, इस वजह से छोड़ी थी बड़ी फिल्म (Karthik Aryan Had Kicked The Offer Of Rs 10 Crore, Because Of This He Had To Leave The Big Film)

बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. कई बड़ी हिट देने के बाद आज उन्हें सुपरस्टार माना जाता है और आज कई बड़े मेकर्स उनके साथ काम करने को आतुर हैं. ये ही वजह है कि कार्तिक को उनकी मार्केट वैल्यू के चलते मानचाही फीस मिल रही है. लेकिन जैसा कि कार्तिक हमेशा कहते आए हैं कि पैसा ही उनके लिए सब कुछ नहीं रहा है ये बात वाकई सच है, क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब कार्तिक बड़े स्टार्स में नहीं गिने जाते थे और उस वक्त जब उन्हें एक बड़ी फिल्म से करोड़ों का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे ठुकरा दिया था जिसकी वजह सुनकर आपको झटका लग सकता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किरदार नहीं आया रास तो फिल्म को किया इनकार – आज एक्टर हो या आम आदमी पैसा सबके लिए काफी अहमियत रखता है. खास तौर पर उन एक्टर्स के लिए जब वो बॉलीवुड में खास जगह नहीं रखते हों. ऐसे में कोई करोड़ो का प्रस्ताव मिले तो भला कौन इनकार करेगा. लेकिन कार्तिक आर्यन ने अपने उस दौर में एक बड़ी फिल्म को करने से मना कर दिया जब वो स्टारडम के फेज में नहीं थे. दरअसल कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक बड़े मेकर द्वारा जब एक फिल्म के लिए 10 करोड़ देने का ऑफर मिला तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसकी वजह थी फिल्म में उनका किरदार. क्योंकि वो उनको पसंद नहीं था. ऐसे में उन्होंने पैसे को न देखते हुए अपने काम को ऊपर रखा और फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के नाम का फिर बजेगा डंका, किंग खान के नाम से मिलेगी स्कॉलरशिप (Scholarship Will Be Given In The Name Of Shahrukh Khan, In Partnership With Indian Film Festival Of Melbourne)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पान मसाला के ऑफर पर भी कार्तिक की मनाही – कार्तिक की छवि हमेशा बेहद डाउन टू अर्थ रही है. अक्सर अपने स्वभाव से कार्तिक सबका दिल जीतते आए हैं और कार्तिक तब और भी ज्यादा चर्चा में आ गए जब उन्होंने पान मसाले के विज्ञापन का ब्रांड फेस बनने से इनकार कर दिया. जबकि इसके लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन फैंस के स्वास्थ्य हित को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब तारीफ मिली थी.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए विक्की कौशल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म 83, वजह है काफी दिलचस्प (So That’s Why Vicky Kaushal Rejected The Film 83, The Reason Is Quite Interesting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिटनेस फ्रीक हैं एक्टर – कार्तिक आर्यन अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खासकर युवाओं के बीच कार्तिक काफी पसंद किए जाते हैं. कार्तिक पूरी तरह से वैजिटेरियन हैं. कार्तिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं. यही वजह है कि वो रात में भी वर्कआउट करने से पीछे नहीं रहते हैं.

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, हीरोइन को मिल रहे बस इतने (Knowing The Fees Of Allu Arjun For Pushpa 2, Your Senses Will Be Blown Away, The Heroine Is Getting Just This Much)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli