बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज अभिनेता विक्की कौशल आज के टाइम में सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्टार की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनके पास शानदार फिल्मों की लंबी फेहरिस्त पाइपलाइन में है. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि विक्की कौशल ने फिल्म '83' में काम करने से इनकार कर दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से विक्की ने लिया था उस फिल्म को नहीं करने का फैसला.
विक्की कौशल ने कबीर खान की फिल्म '83' के लिए ऑडिशन दिया था. फिल्म राजी को करने से पहले ही विक्की ने '83' के लिए ऑडिशन दिया था और वो सलेक्ट भी हो गए थे. फिल्म के डायरेक्टर की पूरी इच्छा थी कि विक्की इस फिल्म में काम करे, लेकिन बाद में जब उन्हें अपने किरदार के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
दरअसल फिल्म में उनका रोल ही फिल्म को रिजेक्ट करने की मेन वजह थी, क्योंकि उन्हें सेकेंड लीड का रोल ऑफर हो रहा था, जो उन्हें मंजूर नहीं था. विक्की किसी भी सूरत में फिल्मों में साइड रोल प्ले नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने फिल्म '83' में काम करने से इनकार कर दिया था.
अगर विक्की कौशल इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाते तो उन्हें मोहिंदर अमरनाथ का रोल दिया जाता. दरअसल कबीर खान भी चाहते थे कि विक्की इस फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाए.
बता दें कि विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के फेमस स्टंट डायरेक्टर रहे हैं. साल 2021 में विक्की कौशल ने इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ से शादी कर ली थी.
विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'सैम बहादुर', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'गोविंदा मेरा नाम' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.