बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भुल भूलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर चर्चा में हैं. कार्तिक की यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. वैसे तो एक्टर को फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए देखा जा चुका है, लेकिन रियल लाइफ में 33 साल के कार्तिक आर्यन का रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल है, क्योंकि अभी तक उन्हें सच्चा प्यार नसीब नहीं हो सका है. एक्टर ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है और बताया कि सच्चे प्यार के मामले में वो भाग्यशाली नहीं हैं.
हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम यूं तो कृति सेनन, अनन्या पांड और सारा अली खान जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका कोई भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि वो सिंगल हैं और उन्हें अभी तक सच्चा प्यार मिला ही नहीं है. यह भी पढ़ें: ‘पापा कार्तिक आर्यन को फोन लगाइए…’ जब 3 साल की अनायरा ने कपिल शर्मा से की थी वीडियो कॉल पर एक्टर से बात कराने की जिद (‘Papa, Call Kartik Aaryan…’ When 3 Year Old Anayra Insisted Kapil Sharma to Make Video Call to Actor)
गलाट्टा इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने 33 की उम्र में अपने सिंगल होने की वजह बताई. एक्टर ने कहा शायद वो फ्यूचर में सच्चा प्यार ढूंढ सके, क्योंकि आज तक प्यार के मामले में वो इतने भाग्यशाली कभी नहीं रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब एक्टर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की हो, इससे पहले भी वो खुलासा कर चुके हैं कि रियल लाइफ में वो किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा था कि बहुत कमाने और फेमस होने के बावजूद आप प्यार को नहीं खरीद सकते हैं. साथ ही उन्होंने साफ किया था कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. एक्टर ने कहा था कि मुझे रोमांटिक हीरो भी कहा जाता है, लेकिन मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत हूं, मुझे लगता है कि मुझे सही इंसान ढूंढना होगा. यह भी पढ़ें: ‘सबके घर चलने हैं, फिल्म से जुड़े हर शख्स की कमाई होनी चाहिए…’ कार्तिक आर्यन बोले- वो अपनी फीस घटाने को तैयार (‘Everyone’s House Has to be Run, Every Person Associated with Film Should Earn…’ Kartik Aaryan Said – He is Ready to Reduce His Fees)
बहरहाल, भले ही एक्टर को अब तक सच्चा प्यार नहीं मिला है, लेकिन वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छा कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ की ओपनिंग ली है और यह फिल्म एक्टर के करियर की हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…