कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आपके मंडे ब्लूज़ को दूर कर देंगी. जी हां, एरिका मुंबई के मॉनसून को और ख़ूबसूरत बनाने के लिए स्विमिंग का आनंद ले रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक स्विमसूट (Black Swimsuit) में कुछ पिक (Pic) पोस्ट किए हैं. इन पिक्स में वे बेहद हॉट व सेक्सी लग रही हैं. आप भी देखिए पिक्स…
आपको याद दिला दें कि एरिका हाल ही में कसौटी ज़िंदगी की स्विज़रलैंड शूट से वापस लौटी हैं. आपको बता दें कि खबरों के अनुसार एरिका अपने को-स्टार पार्थ उर्फ अनुराग से रिलेशनशिप में थीं, लेकिन हाल ही में इनका ब्रेकअप हो गया है. अपने रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए पार्थ ने कहा था कि हमारे संबंध सामान्य हैं.
हाल ही में एरिका और पार्थ नच बलिए9 में आए थे. शो में एरिका और पार्थ का रोमांटिक डांस सभी को बेहद पसंद आया. इस शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए पार्थ ने कहा, ”नच बलिए बेहद लोकप्रिय शो है. इतने सफल शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. आपको बता दें कि इस बार नच बलिए में कपल्स के साथ-कुछ जोड़ियां अपने एक्स पार्टनर के साथ भी हिस्सा ले रही है. इस बारे में बोलते हुए पार्थ ने कहा था कि यह कॉन्सेप्ट बहुत दिलचस्प है, क्योंकि अपने एक्स के साथ शो में भाग लेना व डांस करना आसान बात नहीं है. इस शो के माध्यम से मेकर्स बताने कि कोशिश कर रहे हैं कि एक्स पार्टनर्स भी दोस्त बन सकते हैं. एक्स के काम करने के लिए बहुत साहस व हिम्मत की ज़रूरत होती है.”
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…
भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्य धोका म्हणून उदयास येत आहेत, तर…