Entertainment

स्विमसूट में तहलका मचा रही हैं ‘कसौटी ज़िंंदगी की’ प्रेरणा, देखें पिक्स (Kasautii Zindagii Kay actress Erica Fernandes will drive away your Monday morning blues with her latest pool pics!)

कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) आपके मंडे ब्लूज़ को दूर कर देंगी. जी हां, एरिका मुंबई के मॉनसून को और ख़ूबसूरत बनाने के लिए स्विमिंग का आनंद ले रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक स्विमसूट (Black Swimsuit) में कुछ पिक (Pic) पोस्ट किए हैं. इन पिक्स में वे बेहद हॉट व सेक्सी लग रही हैं. आप भी देखिए पिक्स…

आपको याद दिला दें कि एरिका हाल ही में कसौटी ज़िंदगी की स्विज़रलैंड शूट से वापस लौटी हैं. आपको बता दें कि खबरों के अनुसार एरिका अपने को-स्टार पार्थ उर्फ अनुराग से रिलेशनशिप में थीं, लेकिन हाल ही में इनका ब्रेकअप हो गया है. अपने रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए पार्थ ने कहा था कि हमारे संबंध सामान्य हैं.

हाल ही में एरिका और पार्थ नच बलिए9 में आए थे. शो में एरिका और पार्थ का रोमांटिक डांस सभी को बेहद पसंद आया. इस शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए पार्थ ने कहा, ”नच बलिए बेहद लोकप्रिय शो है. इतने सफल शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. आपको बता दें कि इस बार नच बलिए में कपल्स के साथ-कुछ जोड़ियां अपने एक्स पार्टनर के साथ भी हिस्सा ले रही है. इस बारे में बोलते हुए पार्थ ने कहा था कि यह कॉन्सेप्ट बहुत दिलचस्प है, क्योंकि अपने एक्स के साथ शो में भाग लेना व डांस करना आसान बात नहीं है. इस शो के माध्यम से मेकर्स बताने कि कोशिश कर रहे हैं कि एक्स पार्टनर्स भी दोस्त बन सकते हैं. एक्स के काम करने के लिए बहुत साहस व हिम्मत की ज़रूरत होती है.”

ये भी पढ़ेंः Happy Birthday Kajol: देखिए काजोल की फिल्मों के 10 सुपरहिट गाने, उनके कुछ अनसीन पिक्स (Happy Birthday Kajol: 10 Super Hit Songs Of Kajol Films)

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli