Categories: FILMEntertainment

शाही शादी के बाद इस दिन रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, मेहमानों को रखना होगा इस बात का खास ख्याल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Will Host Reception Party on This Day, Guests Must Have To Follow This Thing)

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और ‘उरी’ फेम विक्की कौशल बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल के ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरों ने फैन्स का दिल जीत लिया है. कपल की मेहंदी से लेकर हल्दी, संगीत और प्री-वेडिंग फोटोशूट्स ने हर किसी को दीवाना बनाकर रख दिया है. शादी के बाद जहां विक्की और कैटरीना की फैमिली के लोग मुंबई लौट आए तो वहीं कपल शादी के फौरन बाद हनीमून के लिए रवाना हो गया. अब जब कपल हनीमून से मुबंई लौट आया है तो उनके रिसेप्शन पार्टी की खबरें सुर्खियों में आ गई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को अपनी खुशी में शामिल करने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं. खबर है कि कपल 20 दिसंबर को अपने दोस्तों और बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने जा रहा है. हालांकि मुंबई में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस रिसेप्शन पार्टी का आयोजन प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन-नताशा दलाल तक, साल 2021 में बॉलीवुड के इन फेमस सितारों ने की शादी (From Katrina Kaif-Vicky Kaushal to Varun Dhawan-Natasha Dalal, These Famous Bollywood Stars Got Married in 2021)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की जल्द ही अपने काम पर लौटना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले वो अपनी शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम को पूरा कर लेना चाहते हैं. यही वजह है कि कपल ने 20 दिसंबर को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने का फैसला किया है, लेकिन इस पार्टी में आने वाले मेहमानों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. पार्टी में आनेवाले सभी मेहमानों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं खबर यह भी है कि अपनी शादी के तमाम फंक्शन की तरह ही रिसेप्शन पार्टी में भी कपल सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए आउटफिट में ही नज़र आएगा. इस मौके पर कैटरीना और विक्की पेस्टल कलर के आउटफिट में नज़र आएंगे, जिसमें कैट की मां की ब्रिटिश विरासत और विक्की की पारंपरिक कल्चर का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन पार्टी में उनका यह अब तक का सबसे अच्छा लुक होगा. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की दुल्हनियां बनने से पहले कैटरीना कैफ ने रखी थी ये शर्त, तब जाकर हुईं एक्टर से शादी के लिए तैयार (Katrina Kaif Had Put This Condition in front of Vicky Kaushal, Then Only She Got Ready To Marry Him)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक, रिसेप्शन पार्टी के लिए सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारों को पहले ही इनविटेशन दिया जा चुका है, ताकि ये सभी अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकालकर पार्टी में शामिल हो सकें. शहर में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पार्टी में आनेवाले सभी मेहमानों को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अभिनय सोडण्याचा विचार करत होता अभिषेक बच्चन, बिग बींचा एक सल्ला अन् केला फेरविचार (When Abhishek Bachchan Wanted To Quit Acting, Know How Amitabh Bachchan Convinced Him )

आगामी 'बी हॅपी' चित्रपटाच्या प्रमोशन दरम्यान, अभिषेक बच्चनने खुलासा केला की त्याच्या अभिनय कारकिर्दीत एक…

March 15, 2025

Don’t let the Belly Dance

Tired of the jiggly bits of your body, especially the roll of wobbly tummies? Don’t…

March 15, 2025

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025
© Merisaheli