बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं. एक ही फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने वाले सितारों में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है. जी हां, कैटरीना कैफ करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि मुंबई में उनका अपना घर नहीं है और वो किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं. करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बावजूद आखिर क्यों कैटरीना किराए के घर में रहने को मजबूर हैं, इसका जवाब खुद उन्होंने एक बार करण जौहर के शो में खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने अब तक अपना घर क्यों नहीं खरीदा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना के पास करीब 30 मिलियन डॉलर यानी 222 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, लेकिन वो अब भी मुंबई में किराए के घर में रहती हैं. साल 2003 से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव कैटरीना कैफ अपने शुरुआती दिनों में बांद्रा के गुलदेव सागर में रहती थीं. हालांकि जब उनका अफेयर रणबीर कपूर के साथ शुरु हुआ तब वो साल 2014 में रणबीर कपूर के साथ कार्टर रोड के सिल्वर सेंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थीं, लेकिन साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद खबर आई थी कि कैटरीना बांद्रा के माउंट मेरी चर्च के पास स्थित अपार्टमेंट में अकेले शिफ्ट हो गईं. फिलहाल कैटरीना मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मौर्या हाउस में अपनी बहन इसाबेल के साथ रहती हैं. पिछले साल कैटरीना ने अपने घर की कुछ फोटोज़ भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं. कैटरीना का यह अपार्टमेंट डुपलेक्स है और उनके लिविंग रूम में घुमावदार सीढ़ियां हैं. लॉकडाउन के दौरान कैटरीना ने अपने घर की फोटो शेयर की थी, जिनमें वो घर में झाडू लगाती दिख रही थीं.
आखिर करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बावजूद कैटरीना कैफ किराए के घर में क्यों रहती हैं, इसका खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो छोटे से घर में रहती हैं, जबकि उनके कॉम्पिटीटर्स के पास बड़े और आलीशान बंगले हैं. जब अपने चैट शो में खुद करण जौहर और वरुण धवन ने कैटरीना से सवाल किया कि आखिर उन्होंने उन्हें क्रिसमस पार्टी पर अपने घर क्यों नहीं बुलाया? तो इसका जवाब देते हुए कैटरीना ने कहा था कि मुझे आप लोगों को इनवाइट करके बहुत खुशी होती,लेकिन मैं क्या करूं, मेरा घर बहुत छोटा है. घर छोटा होने की वजह से मैं हाउस पार्टी नहीं कर पाई.
कैटरीना के इस जवाब को सुनने के बाद करण जौहर ने उनसे कहा था कि आखिर वो बड़ा घर क्यों नहीं ले लेतीं? इसके साथ ही करण ने कहा कि कैटरीना अक्सर अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में रहती हैं. अगर वो अब तक घर नहीं ले पाई हैं तो हो सकता है कि वो फिल्मों के बाद ब्रोकर बनने की तैयारी में हों. करण ने मज़ाक करते हुए कहा कि मैंने जितनी भी प्रॉपर्टी देखी है, वहां पर कैटरीना भी जा चुकी थीं, लेकिन उन्होंने प्रॉपर्टी नहीं खरीदी.
हालांकि कैटरीना ने करण को जवाब देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि दोस्त, रिलेशनशिप और घर ये चीजें इंसान अपने स्वभाव के मुताबिक ही चुनता है. जब आपके सामने ये चीज़ें आती हैं तो फौरन एहसास हो जाता है कि यह चीज़ आपके लिए सही है या नहीं. एक्ट्रेस का मानना है कि जब उन्हें लगेगा कि उन्हें कोई सही घर मिल गया है तो वो ज़रूर अपना घर ले लेंगी.
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ लंबे समय से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. कई बेहतरीन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली कैटरीना कैफ फिल्मों के अलावा मॉडलिंग और विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं. कैटरीना अपनी एक फिल्म के लिए करीब 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. भले ही कैटरीना किराए के मकान में रहती हैं, लेकिन उन्हें कारों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़िया हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…