Categories: FILMEntertainment

विकी कौशल से शादी के बाद भी कैटरीना को नहीं मिलेगी भारतीय नागरिकता, अभी करना पड़ेगा 7 साल और इंतज़ार, जानें क्या है वजह(Katrina will not be called Indian even after marriage, will have to wait 7 years for citizenship; Know the reason)

कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी ने बी टाउन में तहलका मचा रखा है. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस होटल में शाही शादी के शाही इंतजाम किए जा रहे हैं और 9 दिसम्बर को बॉलीवुड के ये चर्चित लव बर्ड शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कैटरीना कैफ विकी कौशल की दुल्हनियां बन जाएंगी. इसी बीच इस शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि मिसेस विकी कौशल बन जाने के बाद भी कैटरीना इंडियन नहीं कहलाएंगी और इसके लिए उन्हें अभी सात साल और इंतज़ार करना पड़ेगा. क्या है इसकी वजह, आइए जानते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना का असली नाम कैटरीना टरक्वॉट है और उनके पास अब भी विदेशी पासपोर्ट और विदेशी नागरिकता है. और भारतीय कानून के अनुसार वे शादी के बाद भी भारतीय नागरिक नहीं कहलाएंगी. इसके लिए उन्हें एक कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और 7 साल इंतजार करना होगा. इसके बाद ही उन्हें भारतीय नागरिता मिल पाएगी.

दरअसल कैटरीना-विकी की शादी लेकर स्पेशल मैरिज एक्ट 1955 के तहत हो रही है, जिसमें कुछ प्रावधान है. ये एक्ट अलग-अलग धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों पर लागू होता है. भारतीय नागरिकता के अलावा दूसरे देश की नागरिकता वाले व्यक्ति से शादी करने को भी इस एक्ट में शामिल किया गया है. इस अधिनियम के अनुसार शादी करने वाला एक व्यक्ति पूरी तरह से इंडियन है और दूसरा रहता तो यहीं है लेकिन इंडियन नहीं है तो उसे 30 दिन का नोटिस देना अनिवार्य होता है. इस अधिनियम के तहत विदेशी और भारतीय व्यक्ति की शादी को भी रजिस्टर किया जाता है.

लीगल एक्सपर्ट के अनुसार भारत में शादी करना नागरिकता का आधार नहीं है. भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत नागरिकता पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है. इसके लिए भारतीय नागरिक से शादी करना और उसके बाद 7 साल तक भारत में रहना एक अनिवार्य शर्त होती है. नागरिकता नियम 1955 की धारा 5 (1) (C) के तहत फार्म 3 में भारतीय नागरिक से शादी करने वाला व्यक्ति नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है.

तो इसका मतलब ये हुआ कि 17 साल से इंडिया में रह रहीं और विकी कौशल से शादी करने के बाद भी कैटरीना विदेशी मैम ही कहलाएंगी और देसी गर्ल बनने के लिए उन्हें सात साल और इंतज़ार करना होगा.

फिलहाल तो विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बनी हुई है. दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस होटल में विवाह बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी के फंक्शन 7 से 10 दिसंबर तक चलेंगे. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. होटल बुकिंग से आउटफिट सलेक्शन तक, सब अरेंजमेंट हो चुका है. अब बस सबकी नजरें इस ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हुई हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli