Entertainment

मां बननेवाली हैं ‘ बिग बॉस’ फेम रोशेल राव, मेटरनिटी शूट के जरिए कीथ और रोशेल ने एनाउंस की प्रेग्नेंसी (Keith Sequeira and Rochelle Rao announce pregnancy, Share Good News with a beautiful maternity photoshoot)

टीवी का एक और कपल के घर गुड न्यूज आनेवाली है. एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव और कीथ सिकेरा (Keith Sequeira, Rochelle Rao) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले (Keith Sequeira, Rochelle Rao to become parents) हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की है. शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बनने को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड है.

‘बिग बॉस’ कपल कीथ और रोशल राव मम्मी पापा (Rochelle Rao is pregnant) बननेवाले हैं. कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी है. कीथ और रोशल ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें रोशल बेबी बंप फ्लॉन्ट (Rochelle Rao flaunts baby bump) करती नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, ‘दो छोटे छोटे हाथ, छोटे छोटे पैर, वो बेटी हो या फिर बेटा बस हमें उससे जल्दी मिलना है, जी हां आपने सही गेस किया, हम पैरेंट्स बनने वाले हैं.’

कपल ने ये मेटरनिटी शूट समंदर के किनारे करवाया है, जिसमें कीथ और रोशल रोमांटिक पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. कपल पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. रोशेल ने जहां पिंक रंग की गाउन पहनी है, वहीं कीथ ने भी पिंक शर्ट पहनी है और दोनों एक साथ काफी जंच रहे हैं. कपल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जहां वह रोशेल के बेबी बंप पर अपने कान रखे नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में कीथ अपनी वाइफ रोशेल के माथे पर किस करते दिख रहे हैं.

उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और लव रिएक्ट भेजकर होनेवाले मम्मी पापा और बेबी पर प्यार बरसा रहे हैं, साथ ही कपल को इस नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने 2018 में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों ‘बिग बॉस 9’ के अलावा ‘नच बलिए 9’ में भी साथ नजर आए थे. कपल शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहा है.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

विंटर बेबी केयर (Winter Baby Care)

मांएं सर्दी का मौसम आते ही अपने नवजात शिशु को ढेर सारे कपड़े पहनाकर, सिर…

December 4, 2024

‘मोहब्बतें’मध्ये काम करण्यासाठी अमिताभ बच्चन यांनी फक्त एक रुपया घेतली होती फी; निखिल अडवाणींचा खुलासा (Amitabh Bachchan Did Mohabbatein In 1 Rupee Fee Nikkhil Advani Recalled)

बॉलीवूडमध्ये असे अनेक चित्रपट आहेत, जे बॉक्स ऑफिसवर जोरदार हिट झालेत. ९० च्या दशकात आलेला…

December 4, 2024

भारताची दिग्गज बॅडमिंटनपटू पीव्ही सिंधू बोहल्यावर चढणार (Pv Sindhu To Get Married With Venkata Datta Sai)

भारताची दिग्गज बॅडमिंटनपटू पीव्ही सिंधू विवाहबंधनात अडकणार आहे. ऑलिम्पिकपासून राष्ट्रकुल खेळापर्यंत देशाला गौरव मिळवून देणाऱ्या…

December 4, 2024

कहानी- सात समंदर पार से… (Short Story- Saat Samandar Paar Se…)

डॉ. निरुपमा राय शाम को अपूर्वा के घर में प्रवेश करते ही वहां उपस्थित सगे-संबंधियों…

December 4, 2024
© Merisaheli