बॉलीवुड इंडस्ट्री में खल्लास गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली ईशा ने अपने घर पर जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिखाई है.
ईशा कोप्पिकर ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भगवान कृष्ष को झूला झुला रही हैं. वीडियो में उनके आलिशान घर के अंदर का खूबसूरत नज़ारा दिख रहा है. उनका घर काफी आलिशान है. पूजा का वीडियो देख ऐसा लगता है मानो किसी खूबसूरत मंदिर के अंदर का नज़ारा हो. वीडियो में दिख रहा है कि उनके साथ उनके फैमिली मेंबर भी पूजा कर रहे हैं. ईशा के घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की बड़ी सी मूर्ति है.
बता दें कि ईशा का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में है, उनका ये आलिशान घर समंदर के एकदम करीब है. ईशा ने बिजनेस मैन टिम्मी नारंग से साल 2009 में शादी रचाई थी. उनके पति टिम्मी नारंग मुंबई में कई होटलों के मालिक हैं. ईशा ने टिम्मी के साथ मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में काफी धूम-धाम से शादी की थी. वो आए दिन अपने खूबसूरत घर की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ईशा कोप्पिकर के फिल्मी करियर की बात करें तो वो ‘डॉन’, ‘कांटे’, ‘कंपनी’, ‘सलाम-ए-इश्क’, और ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ईशा अब हिंदी फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ के अलावा तैलुगू फिल्म ‘अलायन’ को लेकर चर्चा में हैं.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…