बॉलीवुड इंडस्ट्री में खल्लास गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली ईशा ने अपने घर पर जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिखाई है.
ईशा कोप्पिकर ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो भगवान कृष्ष को झूला झुला रही हैं. वीडियो में उनके आलिशान घर के अंदर का खूबसूरत नज़ारा दिख रहा है. उनका घर काफी आलिशान है. पूजा का वीडियो देख ऐसा लगता है मानो किसी खूबसूरत मंदिर के अंदर का नज़ारा हो. वीडियो में दिख रहा है कि उनके साथ उनके फैमिली मेंबर भी पूजा कर रहे हैं. ईशा के घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की बड़ी सी मूर्ति है.
बता दें कि ईशा का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में है, उनका ये आलिशान घर समंदर के एकदम करीब है. ईशा ने बिजनेस मैन टिम्मी नारंग से साल 2009 में शादी रचाई थी. उनके पति टिम्मी नारंग मुंबई में कई होटलों के मालिक हैं. ईशा ने टिम्मी के साथ मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में काफी धूम-धाम से शादी की थी. वो आए दिन अपने खूबसूरत घर की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ईशा कोप्पिकर के फिल्मी करियर की बात करें तो वो ‘डॉन’, ‘कांटे’, ‘कंपनी’, ‘सलाम-ए-इश्क’, और ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ईशा अब हिंदी फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ के अलावा तैलुगू फिल्म ‘अलायन’ को लेकर चर्चा में हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…