टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता तिवारी अपने फैंस को निराश भी नहीं करती हैं. श्वेता तिवारी केप टाउन से भी अपनी लेटेस्ट पिक्स पोस्ट करती रहती हैं. ऐसी कुछ तस्वीरें श्वेता तिवारी ने पोस्ट की हैं जिसमे श्वेता के साथ शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं.
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के साथ श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ श्वेता ने लिखा, ‘रोहित शेट्टी के भीतर गजब की ताकत है. उन्हें टीम के हर टीम मेंबर के अंदर कितना स्ट्रेंथ छुपा हुआ है,ये पता करने का हुनर आता है ! रोहित शेट्टी ही असल में ‘केकेके’ के असली खिलाड़ी हैं.’
श्वेता तिवारी की काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है लोग उनके हर अंदाज़ पर ढेरों लाइक करते हैं इन तस्वीरों पर भी श्वेता तिवारी को लाइक्स कर लोगों ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो की ट्रॉफी जीतकर आने की बात कही है.
श्वेता तिवारी ने हाल ही में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है अपने वेट लॉस की वजह से श्वेता तिवारी ख़बरों की सुर्ख़ियों में रहीं थीं. हर कोई उनके इस बदले हुए अवतार का राज़ जानना चाहता था.हालाँकि श्वेता ने बताया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने काफी हार्डवर्क किया है.
फ़िलहाल श्वेता तिवारी और कई मशहूर टीवी सेलेब्स केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं. सारे सेलेब्स ने केप टाउन में शूटिंग के साथ मौज-मस्ती करते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन श्वेता ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों को शो के जल्द शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है.
बिग बॉस 13 चे प्रसिद्ध जोडपे हिमांशी खुराना आणि असीम रियाझ वेगळे झाले आहेत. ४…
सुंदर आणि बोलके डोळे, काही बोलण्याआधीच समोरच्याला तुमची ओळख करून देतात. अशी ही नयनांची भाषा…
Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…
फ़िल्म एनिमल आजकल कई बातों को लेकर चर्चा में है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी…
अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष डॉ. जब्ब्बर…
भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…