टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता तिवारी अपने फैंस को निराश भी नहीं करती हैं. श्वेता तिवारी केप टाउन से भी अपनी लेटेस्ट पिक्स पोस्ट करती रहती हैं. ऐसी कुछ तस्वीरें श्वेता तिवारी ने पोस्ट की हैं जिसमे श्वेता के साथ शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं.
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी के साथ श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ श्वेता ने लिखा, ‘रोहित शेट्टी के भीतर गजब की ताकत है. उन्हें टीम के हर टीम मेंबर के अंदर कितना स्ट्रेंथ छुपा हुआ है,ये पता करने का हुनर आता है ! रोहित शेट्टी ही असल में ‘केकेके’ के असली खिलाड़ी हैं.’
श्वेता तिवारी की काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है लोग उनके हर अंदाज़ पर ढेरों लाइक करते हैं इन तस्वीरों पर भी श्वेता तिवारी को लाइक्स कर लोगों ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो की ट्रॉफी जीतकर आने की बात कही है.
श्वेता तिवारी ने हाल ही में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है अपने वेट लॉस की वजह से श्वेता तिवारी ख़बरों की सुर्ख़ियों में रहीं थीं. हर कोई उनके इस बदले हुए अवतार का राज़ जानना चाहता था.हालाँकि श्वेता ने बताया कि वेट लॉस के लिए उन्होंने काफी हार्डवर्क किया है.
फ़िलहाल श्वेता तिवारी और कई मशहूर टीवी सेलेब्स केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं. सारे सेलेब्स ने केप टाउन में शूटिंग के साथ मौज-मस्ती करते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन श्वेता ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों को शो के जल्द शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…