टीवी अभिनेत्री शालीन भनोट रियलिटी शो खतरे के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए हैं। एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। अभिनेता के मूड वाले उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी कमजोर दिल वाले लोगों के देखने लायक नहीं है. खतरों से भरे इस शो का इतिहास इस बात का गवाह है कि बहुत से सेलिब्रेटिज शूटिंग के समय स्टंट करते हुए घायल हो गए हैं.
टीवी एक्टर शालीन भनोट रोमानिया में खतरों के खिलाडी 14 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए एक्टर को चोट लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इंजरी की झलक दिखाई है. ये इंजरी उनके फेस पर हुई है. वीडियो में शालीन का फेस डिस्लोकेट और सूजा हुआ है.
नागिन 4 एक्टर अपने शो के टीम के साथ बैठे हुए मेडिकल एड ले रहे हैं. बैक राउंड में फिल्म कल हो ना हो के गानेवाला इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक चल रहा है, जिस से उनके फेस पर लगी हुई चोट के दर्द का अहसास हो रहा है कि वे कितने दर्द में हैं.
शालीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सब के लिए कुछ भी! #KKK 14. शालीन के चाहने वाले के लिए बता दें कि शो में स्टंट करते हुए एक्टर को 200 से भी ज्यादा बिच्छुओं ने काट लिया. वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…