Entertainment

खतरों के खिलाड़ी 14: सेट पर शालीन भनोट हुए घायल, वीडियो शेयर कर एक्टर ने दी जानकारी, फैंस ने किया रिएक्ट (Khatron Ke Khiladi 14: Shalin Bhanot posts video of face injury, Fans React)

टीवी अभिनेत्री शालीन भनोट रियलिटी शो खतरे के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए हैं। एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। अभिनेता के मूड वाले उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी कमजोर दिल वाले लोगों के देखने लायक नहीं है. खतरों से भरे इस शो का इतिहास इस बात का गवाह है कि बहुत से सेलिब्रेटिज शूटिंग के समय स्टंट करते हुए घायल हो गए हैं.

टीवी एक्टर शालीन भनोट रोमानिया में खतरों के खिलाडी 14 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए एक्टर को चोट लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इंजरी की झलक दिखाई है. ये इंजरी उनके फेस पर हुई है. वीडियो में शालीन का फेस डिस्लोकेट और सूजा हुआ है.

नागिन 4 एक्टर अपने शो के टीम के साथ बैठे हुए मेडिकल एड ले रहे हैं. बैक राउंड में फिल्म कल हो ना हो के गानेवाला इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक चल रहा है, जिस से उनके फेस पर लगी हुई चोट के दर्द का अहसास हो रहा है कि वे कितने दर्द में हैं.

शालीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सब के लिए कुछ भी! #KKK 14. शालीन के चाहने वाले के लिए बता दें कि शो में स्टंट करते हुए एक्टर को 200 से भी ज्यादा बिच्छुओं ने काट लिया. वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli