टीवी अभिनेत्री शालीन भनोट रियलिटी शो खतरे के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए हैं। एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। अभिनेता के मूड वाले उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी कमजोर दिल वाले लोगों के देखने लायक नहीं है. खतरों से भरे इस शो का इतिहास इस बात का गवाह है कि बहुत से सेलिब्रेटिज शूटिंग के समय स्टंट करते हुए घायल हो गए हैं.
टीवी एक्टर शालीन भनोट रोमानिया में खतरों के खिलाडी 14 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए एक्टर को चोट लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इंजरी की झलक दिखाई है. ये इंजरी उनके फेस पर हुई है. वीडियो में शालीन का फेस डिस्लोकेट और सूजा हुआ है.
नागिन 4 एक्टर अपने शो के टीम के साथ बैठे हुए मेडिकल एड ले रहे हैं. बैक राउंड में फिल्म कल हो ना हो के गानेवाला इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक चल रहा है, जिस से उनके फेस पर लगी हुई चोट के दर्द का अहसास हो रहा है कि वे कितने दर्द में हैं.
शालीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सब के लिए कुछ भी! #KKK 14. शालीन के चाहने वाले के लिए बता दें कि शो में स्टंट करते हुए एक्टर को 200 से भी ज्यादा बिच्छुओं ने काट लिया. वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…