बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Late Actress Sridevi) की आज यानी 13 अगस्त को 61वीं जन्मतिथि (Birth Date) है. इस मौके पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Film Producer) और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर (Daughter Khushi Kapoor) ने उन्हें याद किया.
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 61वीं जन्मतिथि (61th Birth Anniversary) के अवसर पर उनके हसबैंड और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर प्राइसलेस मोमेंट शेयर किए हैं.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी मां श्रीदेवी और बहन जान्हवी कपूर (सिस्टर Janhvi Kapoor) के साथ अपनी अनसीन फोटो(Unseen Photo) शेयर की है.
इस अनसीन फोटो में खुशी अपनी मां और बहन के साथ क्यूट मोमेंट स्पेंड करते हुए दिखाई दे रही है. खुशी ने इस एडोरेबल फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है.
श्रीदेवी के हसबैंड और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी मंडे मिडनाइट को अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी यानी अपनी जान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं. दिवंगत एक्ट्रेस की शेयर की गई ये फोटो साल 2021 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से ली गई है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है – हैपी बर्थडे माय जान.
बोनी कपूर द्वारा इस फोटो के शेयर करने के चंद मिनटों में ये पोस्ट वायरल होने लगी. श्रीदेवी के फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट की भरमार लगा दी.
एक यूजर ने बोनी कपूर की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस श्रीदेवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- हैपी बर्थडे हवा हवाई. We मिस यू.
एक और फैन ने भी श्रीदेवी को बर्थडे विश करते हुए लिखा आप हमेशा हमारे लिए बेस्ट रहेंगी
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…