Entertainment

#Sridevi 61th Birth Anniversary: मां की बर्थ एनिवर्सरी पर खुशी कपूर ने शेयर की जान्हवी और श्रीदेवी के साथ अनसीन चाइल्डहुड pic, बोनी कपूर ने भी किया अपनी ‘जान’ को याद (Khushi Kapoor Shares Unseen Childhood Pic With Janhvi, Sridevi On Mother’s Birth Anniversary, Boney Kapoor Remembers His ‘Jaan’ )

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Late Actress Sridevi) की आज यानी 13 अगस्त को 61वीं जन्मतिथि (Birth Date) है. इस मौके पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Film Producer) और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर (Daughter Khushi Kapoor) ने उन्हें याद किया.

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 61वीं जन्मतिथि (61th Birth Anniversary) के अवसर पर उनके हसबैंड और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर प्राइसलेस मोमेंट शेयर किए हैं.

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी मां श्रीदेवी और बहन जान्हवी कपूर (सिस्टर Janhvi Kapoor) के साथ अपनी अनसीन फोटो(Unseen Photo) शेयर की है.

इस अनसीन फोटो में खुशी अपनी मां और बहन के साथ क्यूट मोमेंट स्पेंड करते हुए दिखाई दे रही है. खुशी ने इस एडोरेबल फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है.

श्रीदेवी के हसबैंड और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी मंडे मिडनाइट को अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी यानी अपनी जान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं. दिवंगत एक्ट्रेस की शेयर की गई ये फोटो साल 2021 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से ली गई है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है – हैपी बर्थडे माय जान.

बोनी कपूर द्वारा इस फोटो के शेयर करने के चंद मिनटों में ये पोस्ट वायरल होने लगी. श्रीदेवी के फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट की भरमार लगा दी.

एक यूजर ने बोनी कपूर की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस श्रीदेवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- हैपी बर्थडे हवा हवाई. We मिस यू.

एक और फैन ने भी श्रीदेवी को बर्थडे विश करते हुए लिखा आप हमेशा हमारे लिए बेस्ट रहेंगी

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli