Entertainment

कियारा आडवाणी का जूही चावला से है खास रिश्ता, इसके लिए एक्ट्रेस देती हैं अपने पिता को क्रेडिट (Kiara Advani has a Special Relationship with Juhi Chawla, for This Actress gives credit to her Father)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में कई बेहतरीन फिल्मे करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों के ज़रिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली कियारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके अपोज़िट कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. बेशक अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कियारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. भले ही कियारा फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती हैं, लेकिन जूही चावला से एक्ट्रेस का खास कनेक्शन है और इसके लिए वो अपने पिता को क्रेडिट देती हैं.

कियारा आडवाणी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि उनकी मां एक टीचर हैं. कई बार लोग इंटरनेट पर कियारा आडवाणी और जूही चावला के रिश्ते को लेकर सर्च करते हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर कियारा का जूही चावला के साथ कौन सा रिश्ता है. आइए हम आपको बताते हैं.

दरअसल, जूही चावला और कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी बचपन के दोस्त हैं. दोनों न सिर्फ सालों से दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं, बल्कि दोनों परिवारों के बीच ताल्लुक भी काफी अच्छे हैं, इसलिए कियारा भी जूही को अपने बचपन के दिनों से जानती हैं. जूही और कियारा के पापा अच्छे दोस्त हैं, लिहाजा एक्ट्रेस कई बार उनसे मिल चुकी हैं और उनके साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इस स्पेशल बॉन्डिंग के लिए वो अपने पापा को क्रेडिट देती हैं. यह भी पढ़ें: सोनाली सहगल से लेकर कियारा आडवाणी तक, जब सुर्ख लाल को छोड़ दूसरे रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं ये अभिनेत्रियां (From Sonnalli Seygall to Kiara Advani, When These Actresses Carried Other Colours Bridal Outfits Rather Than Red)

कियारा ने एक बार खुलासा किया था कि वो जिस माहौल में बड़ी हुई हैं, वो उनके करियर के बिल्कुल अपोज़िट था. जूही चावला के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया था कि उन्हें कभी नहीं लगा कि जूही एक बड़ी फिल्म स्टार हैं, क्योंकि वो हमेशा ज़मीन से जुड़ी थीं. वो कभी भी एक बड़े स्टार की तरह नहीं मिलीं.

बता दें कि कियारा आडवाणी ने इस साल 7 फरवरी को राजस्थान स्थित जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ग्रैंड वेडिंग की है. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही कियारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, इस प्लेटफॉर्म पर उनके 30.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह भी पढ़ें: लेटेस्ट फोटोज में कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, किसी ने कहा परफेक्ट तो कोई बोला बेमिसाल! (Sidharth Malhotra Poses With Kiara Advani In Latest Romantic Pics, Fans Call Them ‘Perfect’)

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे नज़र आएंगे. दिलचस्प बात तो यह है कि ‘भूल-भूलैया 2’ के बाद दूसरी बार कार्तिक और कियारा की जोड़ी पर्दे पर नज़र आने वाली है, जिसे लेकर उनके चाहने वाले भी काफी एक्साइटेड हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli