Close

सोनाली सहगल से लेकर कियारा आडवाणी तक, जब सुर्ख लाल को छोड़ दूसरे रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं ये अभिनेत्रियां (From Sonnalli Seygall to Kiara Advani, When These Actresses Carried Other Colours Bridal Outfits Rather Than Red)

लाल रंग को काफी शुभ माना जाता है, इसलिए शादी जैसे सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने के लिए दुल्हनें भी सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहनती हैं. इस रंग को किसी भी दुल्हन की पहचान माना जाता है, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने सदियों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ते हुए सुर्ख लाल रंग के बजाय किसी और रंग के जोड़े को अपनी शादी के लिए चुना. जी हां, कई अभिनेत्रियां अपनी शादी में पेस्टल, पिंक या फिर क्रीम कलर का जोड़ा पहनकर दुल्हन बनीं और अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लिए. इस लिस्ट में सोनाली सहगल से लेकर कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.

सोनाली सहगल

'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. सोनाली ने अपनी शादी के लिए सुर्ख लाल रंग के जोड़े के बजाय पिंक पेस्टल एंड व्हाइट कलर की साड़ी पहनी और उसके साथ मैचिंग वाला एक खूबसूरत दुपट्टा भी कैरी किया. यह भी पढ़ें: रामायण में राम के किरदार में रणबीर कपूर के अपोजिट सीता के रोल में नज़र आएंगी आलिया भट्ट- सूत्रों के खुलासे के बाद एक्ट्रेस हुई ट्वीटर पर ट्रेंड (Alia Bhatt Trends On Twitter After Report Claims She Will Play Sita Opposite Ranbir Kapoor’s Ram In Ramayana)

कियारा आडवाणी

इसी साल फरवरी महीने में कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शाही अंदाज़ में शादी रचाई है. अपनी ज़िंदगी के इस खाल लम्हे के लिए कियारा ने शादी के जोड़े के तौर पर लाल रंग की जगह पिंक पेस्टल लहंगे को चुना. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड जूलरी कैरी थी, जिससे उनकी सुंदरता में चार चांद लग गए.

अथिया शेट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लिए हैं. अथिया भी ट्रेडिशन लाल रंग के लहंगे के बजाय बेहद खूबसूरत पेस्टल कलर के लहंगे को कैरी कर दुल्हन बनी थीं.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर की दुल्हनियां बनी थीं. आलिया ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग के जोड़े की जगह ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी और एक लॉन्ग वेल कैरी की थी. ऑफ व्हाइट रंग के जोड़े में आलिया बेहद खूबसूरत नज़र आई थीं.

नताशा दलाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की दुल्हनियां नताशा दलाल ने भी अपनी शादी के लिए लाल रंग के जोड़े के बजाय पेस्टल कलर का लहंगा चुना था. पेस्टल कलर के लहंगे के साथ नताशा ने गोल्डल जूलरी कैरी की थी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार ऋचा चड्ढा ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड अली फजल से शादी की है. अपनी शादी में ऋचा चिकनकारी वर्क वाले पेस्टल रंग के गरारा सूट को पहनकर दुल्हन बनी थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग के गहने कैरी किए थे. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

नेहा कक्कड़

ग्लैमर इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ जब अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह की दुल्हनियां बनीं तो उन्होंने पेस्टल पिंक लहंगा पहना था. नेहा का लहंगा अनुष्का शर्मा के लहंगे की तरह था, इसलिए नेहा को उस दौरान काफी ट्रोल भी किया गया.

Share this article