Categories: FILMEntertainment

कियारा आडवाणी ने बताया कैसे पति हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, ससुराल की ज़िम्मेदारियों को लेकर कही ये बात (Kiara Advani Revealed Which Kind of Husband is Sidharth Malhotra, Said this About Responsibility of Her In-Law)

बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी शादी के बाद अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के साथ-साथ अपने ससुराल की ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. कियारा अपने ससुराल में बहू का फर्ज़ निभाने के साथ ही एक अच्छी पत्नी बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में कियारा ने शादी के बाद की पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी इस नई जर्नी पर बात की और बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे पति हैं. इसके साथ ही उन्होंने ससुराल की ज़िम्मेदारियों पर भी खुलकर बात की.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बीते 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को एक महीने हो गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ शादी के बाद उनकी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद पहली बार वो घर अकेले संभाल रही हैं और इस दौरान उन्हें कई नई चीज़ों को सीखने का मौका मिल रहा है. यह भी पढ़ें: अथिया-केएल राहुल से लेकर कियारा-सिड तक, शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे बॉलीवुड के ये कपल्स (From Athiya-KL Rahul to Kiara-Sid, these Bollywood Couples will Celebrate Their First Holi after Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि मैं पहली बार घर चला रही हूं. जब मैं अपने माता-पिता के घर में रहती थी, तब मैंने अपनी मां को इस तरह की सारी ज़िम्मेदारियों को निभाते देखा है, इसलिए मैं उनके लिए बहुत सम्मान रखती हूं. ससुराल में अपनी मां की तरह मैं भी अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने की कोशिश कर रही हूं. यह सब बहुत प्यारा है और यह मेरी ज़िंदगी का एक खूबसूरत फेज़ है, जिसे निभाकर मैं बहुत खुश हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पति सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा कि वह सभी का बहुत सम्मान करते हैं और लोगों से बहुत गर्मजोशी से पेश आते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्धार्थ एक बहुत ही अच्छे लाइफ पार्टनर हैं, जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, चाहे वो काम करने के लिए हो या फिर किसी नई चीज़ को आज़माना हो. वो अक्सर मुझे हर चीज़ के लिए प्रेरित करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक दोनों शादी के बाद अपनी ज़िंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार उनकी मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और उनमें नज़दीकियां बढ़ने लगी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कियारा ने यह भी कहा कि शादी के बाद भी हम दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और हमारी केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. हमें ‘शेरशाह’ में एक-दूजे के साथ काम करने का मौका मिला और आगे भी हम स्वाभाविक रूप से एक साथ काम करना पसंद करेंगे. हम बस एक अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद कर रहे हैं, जो हम दोनों को पसंद हो और हम एक बार फिर से एक साथ पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत सात फेरे लिए थे. कपल की शादी और शादी से जुड़ी रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी, जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना के देखा गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli