Categories: FILMEntertainment

कियारा आडवाणी ने बताया कैसे पति हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, ससुराल की ज़िम्मेदारियों को लेकर कही ये बात (Kiara Advani Revealed Which Kind of Husband is Sidharth Malhotra, Said this About Responsibility of Her In-Law)

बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी शादी के बाद अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के साथ-साथ अपने ससुराल की ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. कियारा अपने ससुराल में बहू का फर्ज़ निभाने के साथ ही एक अच्छी पत्नी बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में कियारा ने शादी के बाद की पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी इस नई जर्नी पर बात की और बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे पति हैं. इसके साथ ही उन्होंने ससुराल की ज़िम्मेदारियों पर भी खुलकर बात की.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बीते 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को एक महीने हो गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ शादी के बाद उनकी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद पहली बार वो घर अकेले संभाल रही हैं और इस दौरान उन्हें कई नई चीज़ों को सीखने का मौका मिल रहा है. यह भी पढ़ें: अथिया-केएल राहुल से लेकर कियारा-सिड तक, शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे बॉलीवुड के ये कपल्स (From Athiya-KL Rahul to Kiara-Sid, these Bollywood Couples will Celebrate Their First Holi after Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि मैं पहली बार घर चला रही हूं. जब मैं अपने माता-पिता के घर में रहती थी, तब मैंने अपनी मां को इस तरह की सारी ज़िम्मेदारियों को निभाते देखा है, इसलिए मैं उनके लिए बहुत सम्मान रखती हूं. ससुराल में अपनी मां की तरह मैं भी अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने की कोशिश कर रही हूं. यह सब बहुत प्यारा है और यह मेरी ज़िंदगी का एक खूबसूरत फेज़ है, जिसे निभाकर मैं बहुत खुश हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पति सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा कि वह सभी का बहुत सम्मान करते हैं और लोगों से बहुत गर्मजोशी से पेश आते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्धार्थ एक बहुत ही अच्छे लाइफ पार्टनर हैं, जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, चाहे वो काम करने के लिए हो या फिर किसी नई चीज़ को आज़माना हो. वो अक्सर मुझे हर चीज़ के लिए प्रेरित करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक दोनों शादी के बाद अपनी ज़िंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार उनकी मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और उनमें नज़दीकियां बढ़ने लगी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कियारा ने यह भी कहा कि शादी के बाद भी हम दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और हमारी केमेस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. हमें ‘शेरशाह’ में एक-दूजे के साथ काम करने का मौका मिला और आगे भी हम स्वाभाविक रूप से एक साथ काम करना पसंद करेंगे. हम बस एक अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद कर रहे हैं, जो हम दोनों को पसंद हो और हम एक बार फिर से एक साथ पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी के तहत सात फेरे लिए थे. कपल की शादी और शादी से जुड़ी रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी, जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना के देखा गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बिखरे हुए परिवार में बड़ी हुई हैं दीपिका कक्कड़, इस वजह से आज तक नहीं बना सकीं किसी को अपना दोस्त (Dipika Kakar has grown up in Scattered Family, Due to This She has not Made any Friend Till Date)

'ससुराल सिमर का' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…

June 5, 2023

सनी लियोन ने मालदीव्स से शेयर कीं फैमिली हॉलिडे की फोटोज और मज़ेदार वीडियो (Sunny Leone Shares Holiday Pics And Fun Video From Maldives)

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल मालदीव्स में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस लगातार…

June 5, 2023

कहानी- लव यू विभु… (Short Story- Love You Vibhu…)

"तुम्हारी मुस्कान बहुत ही प्यारी है अनु, हमेशा मुस्कुराती रहा करो. पता है तुम्हारी मुस्कान…

June 5, 2023

पर्यावरणादिना निमित्त जॅकी श्रॉफ यांनी चाहत्यांना दिला खास संदेश, म्हणाले झाडे लावा नाहीतर … (Jackie Shroff gives strong message to his fans on World Environment Day, Says- ‘Ped lagao bhidu, Sabka kaam hai ped lagana’)

अप्रतिम अभिनय आणि अनोख्या आवाजासोबतच जॅकी श्रॉफ आपल्या खास शैलीसाठी ओळखले जातात. जॅकी श्रॉफ गेल्या…

June 5, 2023

जब नीलाम हुआ था सलमान खान का तौलिया, खरीदने के लिए फैन ने चुकाए थे करोड़ों रुपए (When Salman Khan’s towel was Auctioned, Fan Had Paid Crores of Rupees to Buy It)

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान के हर अंदाज़ पर उनके चाहने वाले फिदा…

June 5, 2023
© Merisaheli