बॉलीवुड के क्यूट लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद न्यूली वेड कपल ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. दिल्ली वाले रिसेप्शन पार्टी के दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल और नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया। कियारा के पति सिद्धार्थ भी रिसेप्शन में कूल लुक में नज़र आए.
हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कपल की शादी की तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस और फॉलोवर्स उनके लुक के दीवाने हो गए हैं और अब बड़ी बेसब्री से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे हैं.
जैसलमेर में शादी की सभी रस्में अदा करने के बाद सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को लेकर सीधे अपने दिल्ली वाले घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, कपल ने वहां पर एक रिसेप्शन होस्ट किया था. और अब न्यूली वेड्स कपल के दिल्ली रिेसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दिल्ली में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिसेप्शन होस्ट किया था. इस रिसेप्शन पार्टी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. पार्टी के दौरान सीड और कियारा ने गेस्ट के साथ पोज दिए.
वायरल हुई इन तस्वीरों में सिद्धार्थ रेड कलर के स्वेटर और डेनिम जींस में दिखाई दिए, जबकि कियारा वाइट कलर के अनारकली सूट और पिंक कलर की एम्ब्रायडरी वाली शॉल में नज़र आईं. रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन बहुत ही सिंपल और नो-मेकअप लुक में दिखाई दीं. अपने बालों को खुला रखा था. हाथों में लगी मेहंदी और चूड़ा नई नवेली दुल्हन के रूप को और निखार रहा था. नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा था.
रिसेप्शन के दौरान बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आए सिद्धार्थ और कियारा ने पेपराजी को पोज़ नहीं दिए. दिल्ली रिसेप्शन के बाद अब सिद्धार्थ-कियारा 12 फरवरी को मुंबई में अपने दोस्तों और करीबी सहयोगियों के लिए दूसरा रिसेप्शन होस्ट करेंगे. रिसेप्शन में इंडस्ट्री के अधिकतर सेलेब्स को इन्वाइट किया गया है.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…