Categories: FILMEntertainment

दिल्ली वाले रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सिंपल और नो-मेकअप लुक में नज़र आई नई-नवेली दुल्हन (Kiara Advani’s Simple No-Makeup Look For Delhi Reception With Sidharth Malhotra)

बॉलीवुड के क्यूट लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद न्यूली वेड कपल ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. दिल्ली वाले रिसेप्शन पार्टी के दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल और नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया। कियारा के पति सिद्धार्थ भी रिसेप्शन में कूल लुक में नज़र आए.

हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कपल की शादी की तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस और फॉलोवर्स उनके लुक के दीवाने हो गए हैं और अब बड़ी बेसब्री से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे हैं.

जैसलमेर में शादी की सभी रस्में अदा करने के बाद सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को लेकर सीधे अपने दिल्ली वाले घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, कपल ने वहां पर एक रिसेप्शन होस्ट किया था. और अब न्यूली  वेड्स कपल के दिल्ली रिेसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दिल्ली में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने रिसेप्शन होस्ट किया था. इस रिसेप्शन पार्टी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. पार्टी के दौरान सीड और कियारा ने गेस्ट के साथ पोज दिए.

वायरल हुई इन तस्वीरों में सिद्धार्थ रेड कलर के स्वेटर और डेनिम जींस में दिखाई दिए, जबकि कियारा वाइट कलर के अनारकली सूट और पिंक कलर की एम्ब्रायडरी वाली शॉल में नज़र आईं. रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन बहुत ही सिंपल और नो-मेकअप लुक में दिखाई दीं. अपने बालों को खुला रखा था. हाथों में लगी मेहंदी और चूड़ा नई नवेली दुल्हन के रूप को और निखार रहा था. नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा था.

रिसेप्शन के दौरान बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आए सिद्धार्थ और कियारा ने पेपराजी को पोज़ नहीं दिए. दिल्ली रिसेप्शन के बाद अब सिद्धार्थ-कियारा 12 फरवरी को मुंबई में अपने दोस्तों और करीबी सहयोगियों के लिए दूसरा रिसेप्शन होस्ट करेंगे. रिसेप्शन में इंडस्ट्री के अधिकतर सेलेब्स को इन्वाइट किया गया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli