Categories: FILMEntertainment

कियारा ही नहीं शादी के बाद ये एक्ट्रेसेस भी मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट कर चुकी हैं, चुटकीभर सिंदूर में इनके लुक्स ने जीता फैंस का दिल (From Kiara, Deepika Padukone to Katrina Kaif, Bollywood queens who have aced the SINDOOR look)

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी (Kiara Advani)शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. न्यूली वेड सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी की एक झलक देखना फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है. ख़ासकर जब हाथ में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर के साथ शादी के बाद कियारा पहली बार नज़र आईं तो फैंस की निगाह उनके सिंदूर पर ही अटक गई.

नई नवेली दुल्हन (new bride Kiara Advani) को सिंदूर के साथ देखकर फैंस का दिल खुश हो गया. वैसे कियारा ही नहीं शादी के बाद बॉलीवुड की कई और हसीनाएं भी खूबसूरती से सिंदूर को फ्लॉन्ट (Bollywood actress in sindoor look) कर चुकी हैं.

कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif)

बॉलीवुड के पावर कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ पर फैंस पूरा दिल उडेल देते हैं. ख़ासकर कैटरीना शादी के बाद जिस तरह तीज त्योहार पर दुल्हन की तरह सजती संवरती हैँ, वो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. शादी के बाद विकी के साथ पहली पब्लिक अपियरेंस से लेकर करवा चौथ सेलिब्रेशन तक कैटरीना कई बार ट्रेडिशनल लुक में सिन्दूर फ्लॉन्ट करती नज़र आई हैं और हर बार बेहद स्टनिंग लगी हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon)

शादी के बाद रिसेप्शन से लेकर कई खास मौकों पर, दीपिका अक्सर रणवीर के नाम का सिंदूर मांग में सजाए नज़र आ जाती हैं. तिरुपति बालाजी के दर्शन और वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सिंदूर में दीपिका की खूबसूरती देखकर तो फैंस दिल ही हार बैठे थे.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा कई मौकों पर ट्रेडिशनल लुक में नज़र आती हैं. शादी के बाद भी अनुष्का कई मौकों पर साड़ी, सिंदूर, चूड़े के साथ दिखाई दे चुकी हैं और सिन्दूर में उनके लुक को फैंस का बेहद प्यार भी मिलता है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Padukone)

प्रियंका चोपड़ा सचकुच देसी गर्ल हैं. विदेश में रहने के बाद भी वो अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं. शादी के बाद जब निक जोनस के साथ उन्होंने पहली पब्लिक अपियरेन्स दी थी तब उनके सिंदूर लुक ने फैंस का दिल जीत लिया था. विदेश में रहने के बावजूद वो हर भारतीय त्योहार धूमधाम से मनाती हैं और ऐसे मौकों पर इंडियन आउटफिट पहनना और मांग में सिंदूर सजाना कभी नहीं भूलतीं.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी के बाद की रस्मों के दौरान और उसके बाद भी कई बार सिंदूर में नज़र आ चुकी हैं. पूजा पाठ से लेकर तमाम बड़े इवेंट्स में ऐश्वर्या सुर्ख लाल साड़ी पहने दिखाई देती हैं और ऐसे मौकों पर वो मांग को सिंदूर से सजाना नहीं भूलतीं. फैंस उनके इस ट्रेडिशनल लुक पर मर मिटते हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड की स्टाइल दिवा शिल्पा शेट्टी साड़ी से लेकर मॉडर्न ड्रेस तक सब कुछ पहनती हैं, लेकिन फेस्टिवल और खास मौकों पर वो इंडियन आउटफिट ही पहनती हैं और ऐसे मौकों पर वो सिंदूर से अपने लुक को कम्पलीट करना नहीं भूलतीं. शादी के बाद जब शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ हनीमून से लौटी थीं, तो सिंदूर और चूड़ा पहने उनके फर्स्ट सिंदूर लुक की तस्वीरें कई दिनों तक छाई रही थी.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor)

किसी भी आउटफिट के साथ सिंदूर कैसे पहना जाता है ये कोई करीना कपूर से सीखे. करीना भी हर खास मौकों पर ट्रेडिशनल अंदाज़ में अपनी ब्यूटी और स्टाइल फ्लॉन्ट करना जानती हैं. और ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका सिंदूर लुक भी कई बार पॉपुलर हो चुका है.

यामी गौतम (Yami Gautam)

शादी के बाद पहली बार जब यामी गौतम ग्रीन साड़ी में सिंदूर और चूड़े में सजी नज़र आईं तो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नवेली दुल्हन के रूप उनको इस लुक में देखकर फैंस खुश हो गए थे, इसके बाद भी कई मौकों पर यामी सिंदूर फ्लॉन्ट करती नज़र आ चुकी हैं.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

शादी की रस्मों से लेकर, करवा चौथ सेलिब्रेशन, दुर्गा पूजा, गोदभराई की रस्म तक बिपाशा बसु कई मौकों पर लाल बिंदी और सुर्ख सिन्दूर के साथ नज़र आ चुकी हैं और हर बार उनका लुक उन्हें परफेक्ट बंगाली वीमेन का लुक देता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli