Categories: TVEntertainment

टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक की तबीयत हुई खराब, चेहरे की बुरी हालत देख लोगों ने की राखी सावंत से तुलना (Rubina Dilaik is Not Well, People Compared Her to Rakhi Sawant After Seeing Bad Condition of Her Face)

टीवी की किन्नर बहू और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों से फैन्स को मदहोश करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इसलिए उनकी हर पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं. इस बीच रुबीना ने अपनी चौंकाने वाली तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिनमें वो काफी बीमार लग रही हैं और उनके चेहरे की हालत इस कदर बिगड़ी है कि तस्वीरें देख लोग उनकी तुलना राखी सावंत से कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स अपनी इस पसंदीदा एक्ट्रेस के लिए चिंता भी ज़ाहिर कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, टीवी की इस किन्नर बहू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में लोगों को बताया है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के ज़रिए बताया है कि उन्हें बुखार, इंफेक्शन हुआ है और गला भी खराब है. इसके साथ ही उनके होठों पर भी सूजन आ गई है. इस वजह से खुद एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई हैं और उन्हें अपना ताज़े हुलिए पर हंसी भी आ रही है. यह भी पढ़ें: ‘चक दे इंडिया’ की बलबीर कौर उर्फ़ तान्या अब्रोल ने लिए बॉयफ्रेंड आशीष वर्मा संग सात फेरे, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हुए शादी में शामिल, शेयर कीं तस्वीरें (Chak De India! actress Tanya Abrol Gets Hitched To Boyfriend Aashish Verma, Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Attend Wedding)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘बुखार, गले में खराश, इंफेक्शन और सूजे हुए होंठ, मैं किसी बत्तख की तरह लग रही हूं. अपना हाल देखकर खुद पर हंसी और गुस्सा दोनों आ रहा है.’ एक्ट्रेस के इस कैप्शन से उनका दर्द साफ झलक रहा है. तबीयत खराब होने की वजह से उनके चेहरे का भी बुरा हाल हो गया है. हालांकि उनकी पोस्ट पर कमेंट कर फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

रुबीना दिलैक की तस्वीरों पर फैन्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी ज़ाहिर की हैं. एक ने लिखा है- ‘हीरोइन को भी बीमारी होती है क्या?’, दूसरे ने लिखा है- ‘लगता है प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई.’ एक ने मज़ाक उड़ाते हुए कमेंट किया है- ‘लगता है मैडम ने एक्सपायर मेकअप का इस्तेमाल कर लिया’, जबकि एक ने तो यह कह दिया कि आप तो बिल्कुल राखी सावंत जैस लग रही हो.

आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में बलबीर की भूमिका में नज़र आ चुकीं तान्या अबरोल की शादी में पहुंचे थे. अभिनव शुक्ला और तान्या काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और अपने खास दिन पर अभिनव को पत्नी रुबीना दिलैक के साथ देखकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. यह भी पढ़ें: अल्ट्रा मॉडर्न शूट के बाद लौट आई रुबीना दिलैक की सादगी… साड़ी में कराया लेटेस्ट फोटोशूट, फैंस बोले- सेनोरिटा, दुनिया की सबसे हसीन लड़की हो तुम… (Rubina Dilaik Looks Dreamy In Sheer Saree And Embellished Blouse, See Stunning Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रुबीना दिलैक सोशल मीडिया की क्वीन भी कही जाती हैं, क्योंकि वो न सिर्फ इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं, बल्कि वो अक्सर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. रुबीना कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना को कई रियलिटी शोज़ में भी देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli