Entertainment

वीडियो (VIDEO): किशोर दा की पुण्यतिथि- कई यादों के किस्से हैं…(Kishore Kumar’s 29th Death Anniversary)

हमेशा मस्ती के मूड में रहने वाले किशोर दा आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. 13 अक्टूबर 1987 को बॉलीवुड ने न सिर्फ़ अपना चहेता एंटरटेनर खोया, बल्कि देश ने एक बेहतरीन गायक और अभिनेता भी खोया. किशोर दा मस्तमौला थे, अपनी मन की करते और सुनते थे. उनके बारे में कई किस्से हैं, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे और हंस भी पड़ेंगे. आइए, किशोर दा के बारे में जानें ऐसी ही कुछ बातें.

  • किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था. उन्हें अपनी जन्मभूमि से इतना प्यार था कि जब भी वो कहीं स्टेज पर परफॉर्म करते थे, तो खंडवा का नाम ज़रूर लेते थे. किशोर दा स्टेज पर जब खड़े होते तो, लेडीज़ एंड जेंटलमैन कहने की बजाय कहते थे- मेरे दादा-दादियों, मेरे नाना-नानियों, मेरे भाई-बहनों, तुम सबको खंडवे वाले किशोर कुमार का राम-राम.
  • हार्फ टिकट के मशहूर गाने पांच रुपया बारह आना… के पीछे एक बड़ी ही मज़ेदार कहानी है. जब किशोर दा कॉलेज में पढ़ा करते थे, तब वो कैंटिन में उधार लेकर खाना खाया करते थे. जब उन पर पांच रुपए बारह आने का उधार हो गया और कैंटिन वाला अपने पैसे मांगने लगता तो किशोर दा टेबल पर बैठकर ग्लास और चम्मच बजाकर गाना गाने लगते थे और उसकी बातें अनसुनी कर देते थे.
  • किशोर दा ने अपने मुंबई के वार्डन रोड वाले घर के गेट पर ‘किशोर से सावधान’ का बोर्ड लगाया था. एक बार की बात है जब प्रोड्यूसर एच एस रवैल, किशोर कुमार के घर उनसे लिए हुए पैसे लौटाने गए, तो किशोर दा ने पैसे ले लिए, लेकिन जैसे ही रवैल ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो किशोर कुमार ने उनका हाथ मुंह में दबोच कर कहा कि ‘क्या आपने घर के बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा?’.
  • एक बार किशोर दा फिल्म के सेट पर आधी मूंछ और दाढ़ी लगाकर पहुंच गए. जब डायरेक्टर ने पूछा कि तूम ऐसे क्यों आए हो, तब किशोर दा ने कहा कि प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म के आधे पैसे ही दिए हैं. आधे पैसे, तो आधी दाढ़ी और मूंछ, पूरे पैसे देंगे तो पूरी दाढ़ी-मूंछ में आऊंगा.
  • किशोर दा कहा करते थे कि जब वो फिल्मों से संन्यास लेंगे तो खंडवा जाकर रहेंगे और रोज़ दूध-जलेबी खाया करेंगे. किशोर दा की मृत्यु के बाद उनकी आख़िरी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार खंडवा में किया गया.

किशोर कुमार जैसे महान कलाकार को मेरी सहेली की ओर से श्रद्धांजलि.

किशोर दा को याद करते हुए आइए, देखते हैं उनके टॉप 5 सॉन्ग्स

फिल्म- मशाल (1984)

फिल्म- अनुरोध (1977)

फिल्म- पड़ोसन (1968)

फिल्म- आराधना (1969)

फिल्म- मेरे जीवन साथी (1972)

 

 

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…

September 22, 2024

शादी और मां बनने के बाद मैंने और भी ज़्यादा काम किया- करीना कपूर खान ने किया खुलासा (Kareena Kapoor Says She Has Worked ‘More’ After Her Marriage, Becoming A Mother)

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…

September 22, 2024

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024
© Merisaheli