Categories: FILMEntertainment

परिणीति चोपड़ा की इनकम है करोड़ों में, जबकि राघव चड्ढा हैं लाखों की संपत्ति के मालिक, जानें कितनी है दोनों की नेटवर्थ (Know Net worth of Parineeti Chopra and Raghav Chadha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी और डेटिंग रूमर्स के बीच दोनों को लगातार किसी न किसी जगह पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में सिंगर और एक्टर हार्डी संधु ने भी दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि परिणीति और राघव जल्द ही शादी के बंधन में बंधन वाले हैं. इस बीच हम आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा करोड़ों में कमाती हैं, जबकि राघव चड्ढा लाखों की संपत्ति के मालिक हैं. आइए जानते हैं दोनों के नेटवर्थ के बारे में…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा राज्यसभा के सदस्य और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो चुनाव में नामांकन दायर करते समय उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, जिसके अनुसार, राघव के पास 37 लाख की संपत्ति है. इसके साथ ही यह भी बताया था कि उनके ऊपर कोई कर्ज़ नहीं है. यह भी पढ़ें: पंजाब में पहली बार मिले थे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, 6 महीने से कर रहे हैं एक-दूजे को डेट (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Met for The First Time in Punjab, Dating Each Other for 6 Months)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं बात करें परिणीति चोपड़ा के नेटवर्थ की तो कमाई के मामले में एक्ट्रेस राघव चड्ढा से काफी आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति हर महीने 40 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं और उनका कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए के करीब है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

चुनाव के दौरान दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, राघव के पास कोई अचल संपत्ति यानी कोई मकान या ज़मीन-जायदाद नहीं है. राघव मारूति स्विफ्ट डिज़ायर कार के मालिक हैं और उनके पास 90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जाती है. इसके साथ ही बताया जाता है कि उन्होंने शेयर्स में 6 लाख रुपए से ज्यादा इनवेस्ट किए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, परिणीति चोपड़ा अपनी एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं और वो महंगी कारों की मालकिन भी है. उनके महंगे कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 5, ऑडी ए6 और जैगुआर एक्सजेएल शामिल हैं. परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप को ‘आप’ एमपी संजीव अरोरा ने किया कन्फर्म, ट्वीट कर कपल को दी बधाई! (Aap MP Sanjeev Arora Confirms Parineeti Chopra-Raghav Chadha’s Relationship Congratulates Couple On Twitter)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि परिणीति और राघव की पहली मुलाकात पंजाब में हुई थी, जहां वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि करीब 6 महीने से परिणीति और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बहरहाल, पब्लिक प्लेस में स्पॉट होने के बाद भी परिणीति और राघव अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों की मानें तो जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025
© Merisaheli