कॉफ़ी विद करण के आठवें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ पहुंची और करण ने इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई तीखे सवाल किए, जिस पर दोनों ने ही अपने-अपने तरीक़े से जवाब दिए.
करण ने दोनों को एक साथ कुछ कुछ होता है में कास्ट किया था और करण दोनों के बीच बातचीत न होने को लेकर काफ़ी हैरान थे. करण ने कहा कि सेट्स पर भी दोनों में बात नहीं होती थी जो मेरे लिए हैरानी की बात थी. करण ने दोनों से पूछा कि अब आप दोनों काफ़ी क्लोज़ हैं लेकिन एक वक्त था जब दोनों बात भी नहीं करते थे. ये कैसा परिवार था जहां दोनों बहनें एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं?
करण के इस सवाल पर काजोल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. ये ऑर्गैनिक दूरी थी. हम अपने-अपने काम में बिज़ी थे और हम जहां हैं वहां ख़ुश हैं.
वहीं रानी का रिएक्शन कुछ अलग था. रानी ने कहा मैं इनको बचपन से जानती हूं तो मेरे लिए ये हमेशा से ही काजोल दीदी रही हैं. तो मेरे लिए ये अजीब था. मैं तनीषा के ज़्यादा टच में थी. हम अलग-अलग रहते थे तो मिलते कम थे. काजोल दीदी घर के लड़कों से ज़्यादा क्लोज़ थीं तो मुझे ये थोड़ा अजीब लगता था.
हमारे डैड एक-दूसरे के ज़्यादा क़रीब थे और मैं भी काजोल के पापा से क्लोज थी. जब हम दोनों के ही पापा गुज़र गए उसके बाद हम क़रीब आए. जब परिवार में मुश्किल वक्त आता है तो आप करीब आ जाते हैं. आज हमारे बीच अब काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.…
गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…
बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)…
हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…