Entertainment

‘ये किस तरह का परिवार था, जहां दोनों बहनें एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं?’ करण जौहर के सवाल पर काजोल और रानी मुखर्जी ने खोला बरसों पुराना राज़… (Koffee With Karan: Kajol And Rani Mukerji Open Up About Why They Weren’t Speaking To Each Other)

कॉफ़ी विद करण के आठवें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ पहुंची और करण ने इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई तीखे सवाल किए, जिस पर दोनों ने ही अपने-अपने तरीक़े से जवाब दिए.

करण ने दोनों को एक साथ कुछ कुछ होता है में कास्ट किया था और करण दोनों के बीच बातचीत न होने को लेकर काफ़ी हैरान थे. करण ने कहा कि सेट्स पर भी दोनों में बात नहीं होती थी जो मेरे लिए हैरानी की बात थी. करण ने दोनों से पूछा कि अब आप दोनों काफ़ी क्लोज़ हैं लेकिन एक वक्त था जब दोनों बात भी नहीं करते थे. ये कैसा परिवार था जहां दोनों बहनें एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं?

करण के इस सवाल पर काजोल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. ये ऑर्गैनिक दूरी थी. हम अपने-अपने काम में बिज़ी थे और हम जहां हैं वहां ख़ुश हैं.

वहीं रानी का रिएक्शन कुछ अलग था. रानी ने कहा मैं इनको बचपन से जानती हूं तो मेरे लिए ये हमेशा से ही काजोल दीदी रही हैं. तो मेरे लिए ये अजीब था. मैं तनीषा के ज़्यादा टच में थी. हम अलग-अलग रहते थे तो मिलते कम थे. काजोल दीदी घर के लड़कों से ज़्यादा क्लोज़ थीं तो मुझे ये थोड़ा अजीब लगता था.

हमारे डैड एक-दूसरे के ज़्यादा क़रीब थे और मैं भी काजोल के पापा से क्लोज थी. जब हम दोनों के ही पापा गुज़र गए उसके बाद हम क़रीब आए. जब परिवार में मुश्किल वक्त आता है तो आप करीब आ जाते हैं. आज हमारे बीच अब काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli