वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त मिली और खिलाड़ियों के साथ-साथ सारा देश निराश हो गया, लेकिन आगे बढ़ने के लिए बीते वक्त को पीछे छोड़ना ज़रूरी है, इसीलिए विराट कोहली भी क्रिकेट से ब्रेक लेकर पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं और वो भी लंदन में.
दरअसल लंदन में एक फैन ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है, फैन ने विराट और अनुष्का को थैंक्स भी कहा है पिक्चर क्लिक करवाने के लिए. उसने लिखा है- आज विराट कोहली से मुलाकात हुई, उनके साथ अच्छा समय बिताना मेरे लिए बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात थी. किंग और उनकी फ़ैमिली से मिलना बेहद सुखद था. इस यादगार मुलाक़ात के लिए शुक्रिया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
फैन द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनुष्का फ़ैमिली के साथ अपना बेबीमून एंजॉय करने लंदन पहुंची हैं. ग़ौरतलब है कि अनुष्का कि दूसरी प्रेगनेंसी की खबरें पिछले दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में आई थी लेकिन अब तक कपल की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/p/C0Qcj09IZSe/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
इस वीडियो में अनुष्का विंटर लुक में हैं और वामिका को सम्भालती नज़र आ रही हैं. वहीं विराट भी विंटर वेयर में हैं और फैन ने उनके साथ सेल्फ़ी पोस्ट की है. लंदन में इन दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयरियां भी ज़ोरों पर हैं, इसलिए वहां फेस्टिवल का माहौल है.
पिछले दिनों वर्ल्ड कप की हार के बाद अनुष्का ने जिस तरह विराट को सपोर्ट किया था उसकी सभी ने प्रशंसा की थी और अनुष्का को बेस्ट सपोर्ट सिस्टम बताया था.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…
श्लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…