जी हां, करण जौहर के पॉप्युलर शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में आज देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लव लाइफ का खुलासा किया और करण के बोल्ड सवालों का बिंदास अंदाज़ में जवाब दिया.
करण जौहर का पॉप्युलर शो कॉफ़ी विद करण हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है और इसकी वजह है करण जौहर द्वारा बड़े-बड़े स्टार्स से पूछे जाने वाले कंट्रोवर्शियल सवाल. करण जौहर स्टार्स से इतने बोल्ड और बेबाक सवाल पूछते हैं कि शो का प्रोमो रिलीज़ होते ही कॉफ़ी विद करण की चर्चा शुरू हो जाती है. इस बार भी करण ने अपने शो में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से उनकी लव लाइफ के बारे में कई बोल्ड सवाल किये और ख़ास बात ये है कि प्रियंका ने भी करण जौहर के सवालों का उतनी ही बेबाकी से जवाब दिया. आइए, आपको कॉफ़ी विद करण शो और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के बारे में बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें:
* सबसे खास बात प्रियंका करण के शो में अकेली आईं.
* हॉलीवुड में शोहरत कमाने के बाद प्रियंका ने इंडिया आते ही पॉप्युलर शो ‘कॉफ़ी विद करण’ के लिए अलग से टाइम निकाला.
* शो में करण ने प्रियंका से कई बोल्ड सवाल किए और प्रियंका ने करण के हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
* करण ने जब शो के ख़ास शॉट्स सेशन में प्रियंका से पूछा कि क्या उन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को किस किया है? तो प्रियंका ने शॉट लेते हुए हामी भरी और कहा कि काश उनकी मां ये एपिसोड न देखें.
* प्रियंका ने ये बात भी मानी कि उन्होंने फोन सेक्स किया है.
* इसी तरह प्रियंका ने ये भी माना कि उन्होंने पार्टनर के साथ शॉवर लिया है.
* शादी को लेकर करण के सवाल पर प्रियंका ने कहा, “लोगों को जो लिखना है, वे लिखते रहें और आगे भी लिखेंगे. जिस दिन लोगों को मेरे हाथों में अंगूठी दिखाई देगी, तो वो खुद ही समझ जाएंगे. तब तक मैं भी तुम्हारी ही तरह सिंगल हूं.”
* बता दें कि इससे पहले प्रियंका कॉफ़ी विद करण में अर्जुन रामपाल, रितिक रोशन, शाहिद कपूर और दीपिका पदुकोण के साथ आ चुकी हैं.
* जहां तक लव और रिलेशिनशिप की बात है, तो बता दें कि प्रियंका का नाम अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, शाहरुख़ खान, हरमन बावेजा के साथ जुड़ चुका है.