Categories: FILMEntertainment

अपने ख़राब ड्रेसिंग सेंस के लिए कृति सेनोन हुई बुरी तरह से ट्रोल, नेटीजेंस ने की उर्फी जावेद के साथ एक्ट्रेस की तुलना (Kriti Sanon Gets TROLLED For Her Dressing Sense As Netizens Compare Her With Urfi Javed)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन हाल ही में सेक्सी कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. एक्ट्रेस की अजीबोगरीब ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन हाल ही में सेक्सी कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. एक्ट्रेस की अजीबोगरीब ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. ख़राब फैशन सेंस की वजह से ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं.

अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली कृति सनोन कई बार अपने ख़राब फैशन सेंस की वजह से भी इंटरनेट की हेडलाइन बन जाती है. इस बार भी एक्ट्रेस अपने ख़राब फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया के ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को स्टाइलिश ब्लू कलर की कटआउट वाले आउटफिट में स्पॉट किया गया.

स्टाइलिश ब्लू कलर की सेक्सी बॉडीकॉन कटआउट वाली इस ड्रेस में एक्ट्रेस का क्लीवेज और टोंड लेग्स दिखाई दे रहे थे. इस बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत हॉट और सेक्सी लग रही थीं. 

कृति सेनोन का ये वीडियो पैपराज़ी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. पैपराज़ी द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के वायरल के होते ही नेटिज़न्स ने कृति सेनोन को ट्रोल करना शुरू कर दिया, यहां तक ​​कि उसकी तुलना इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद से भी करने लगे.

इस वीडियो में कृति सेनोन ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, साथ में हाई हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया है. हाई बन बनाया हुआ है. कानों में राउंड गोल्ड हूप्स पहने हुए हैंं और वे अपनी वैनिटी वन से बाहर निकलकर आती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस पैपराजी को देखकर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के चाहने वाले दिल खोलकर इस वीडियो को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल  किया है.

एक सोशल मीडिया ट्रोलर ने लिखा बेचारी उर्फी को बहुत गलत बोलते हैं लोग जब वह इस तरह के आउटफिट पहनती है तो, एक और ट्रोलर ने कमेंट किया है कि उर्फी करे तो साला कैरेक्टर ढीला है, तो किसी ने लिखा है-उर्फी जावेद ने पहले इस तरह का आउटफिट पहना था. एक और ने कमेंट  करते हुए लिखा है कि वह उर्फी जावेद क्यों बन रही है?

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli