Categories: FILMTVEntertainment

इस सुपरस्टार की दीवानी है कृति सेनन, घर में लगा रखे हैं कई पोस्टर (Kriti Sanon Is Crazy About This Superstar, Has Put Up Many Posters In The House)

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस हर मामले में फैंस को इंप्रेस करने का काम करती हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हिरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. ये बात तो साफ हो चुकी है कि अगर कृति एक्ट्रेस नहीं बनती तो इंजीनियर बनती. क्योंकि उन्होंने इंजीरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी और जॉब के ऑफर भी मिले थे. लेकिन उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था, जिसके लिए उन्होंने इंजीरिंग छोड़ दी थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति सेनन ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें बरेली की बर्फी भी शामिल है, जो काफी ज्यादा फेमस हुई थी. इस फिल्म के लिए कृति को अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ऐसे हुई थीं फैट टू फिट, आज भी फॉलो करती हैं वही रुटीन (Parineeti Chopra Became Fat To Fit Like This, Still Follows The Same Routine)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस सुपरस्टार की है दीवानी – लाखों दिलों की धड़कन कृति सेनन का दिल बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रौशन के लिए धड़कता है. वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. कृति ने बताया था कि उन्होंने अपने रूम में रितिक के कई पोस्टर्स लगा रखे हैं.

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने जाते-जाते आशा भोसले को दी ऐसी दौलत, देखर दंग रह जाएंगे आप (Before Death, Lata Mangeshkar Gave Such Wealth To Asha Bhosle, You Will Be Stunned To See)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति सेनन ना सिर्फ एक अच्छी एक्टर हैं, बल्कि वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर होने के साथ-साथ कथक में भी माहिर हैं. जब वो कॉलेज में थीं तभी उन्होंने अपने साइड हॉबी में मॉडलिंग को चुना था. उन्हें फिल्मों के अलावा कार और बाइक चलाने का भी काफी ज्यादा शौक है. खाने के मामले में वो मीठे की बहुत शौकीन हैं. खासकर गाजर का हलवा और चॉकलेट उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है. इसके अलावा अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के बारे में एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि गोवा उन्हें बहुत पसंद है, क्योंकि उन्हें धूप, बालू और सूरज बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें: रेप सीन की डबिंग के दौरान रवीना टंडन का हो गया ता रो रो कर बुरा हाल (During The Dubbing Of The Rape Scene, Raveena Tandon Was In A Bad Condition By Crying)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कहा जा रहा है कि अब जल्द ही कृति सेनन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और ट्रेजेडी क्वीन मीरा कुमारी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस ऑफर को मिलने के बाद से कृति सेनन की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024
© Merisaheli