साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस हर मामले में फैंस को इंप्रेस करने का काम करती हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हिरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. ये बात तो साफ हो चुकी है कि अगर कृति एक्ट्रेस नहीं बनती तो इंजीनियर बनती. क्योंकि उन्होंने इंजीरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी और जॉब के ऑफर भी मिले थे. लेकिन उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था, जिसके लिए उन्होंने इंजीरिंग छोड़ दी थी.
कृति सेनन ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें बरेली की बर्फी भी शामिल है, जो काफी ज्यादा फेमस हुई थी. इस फिल्म के लिए कृति को अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
इस सुपरस्टार की है दीवानी – लाखों दिलों की धड़कन कृति सेनन का दिल बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रौशन के लिए धड़कता है. वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. कृति ने बताया था कि उन्होंने अपने रूम में रितिक के कई पोस्टर्स लगा रखे हैं.
कृति सेनन ना सिर्फ एक अच्छी एक्टर हैं, बल्कि वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर होने के साथ-साथ कथक में भी माहिर हैं. जब वो कॉलेज में थीं तभी उन्होंने अपने साइड हॉबी में मॉडलिंग को चुना था. उन्हें फिल्मों के अलावा कार और बाइक चलाने का भी काफी ज्यादा शौक है. खाने के मामले में वो मीठे की बहुत शौकीन हैं. खासकर गाजर का हलवा और चॉकलेट उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है. इसके अलावा अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के बारे में एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि गोवा उन्हें बहुत पसंद है, क्योंकि उन्हें धूप, बालू और सूरज बहुत पसंद है.
कहा जा रहा है कि अब जल्द ही कृति सेनन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और ट्रेजेडी क्वीन मीरा कुमारी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस ऑफर को मिलने के बाद से कृति सेनन की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…