Categories: FILMEntertainment

इतने करोड़ की मालकिन हैं कृति सेनन, एक्ट्रेस की मंथली इनकम, फीस और नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kriti Sanon owns Crores of Property, You Will be Stunned to Know The Monthly Income, Fees and Net Worth of Actress)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर खूब शोहरत हासिल की है. दरअसल, कृति सेनन ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर एक्टिंग को प्रोफेशन के तौर पर अपना लिया. कृति सेनन को पहला ब्रेक साउथ की फिल्म से मिला. उन्होंने साल 2014 में सुकुमार की तेलुगु फिल्म ‘1: Nenokkadine’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो महेश बाबू के अपोज़िट नज़र आई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसी साल कृति ने टाइगर श्रॉप के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. देखते ही देखते एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया. बेहद कम समय में कृति सेनन करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बन चुकी हैं. आप एक्ट्रेस की मंथली इनकम, फीस और नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स को लंबे समय से एक हिट का इंतज़ार, लगातार फ्लॉप हो रही हैं इनकी फिल्में (These Bollywood Celebs Have been Waiting for a Hit for a Long time, Their Films Are Constantly Flopping)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कृति सेनन ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में करीब 18 फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. कृति के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है और वो एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. कृति ने अपना एक ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिससे मोटी कमाई होती है यानी कुल मिलाकर एक्ट्रेस की सालाना इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो कृति सेनन का परिवार दिल्ली में रहता है, लेकिन एक्ट्रेस का मुंबई के जुहू इलाके में एक शानदार घर भी मौजूद है. कृति के इस आशियाने को प्रियंका मेहरा ने डिज़ाइन किया है. उनके इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मुंबई के कई रियल इस्टेट प्रॉपर्टीज़ में भी इनवेस्ट किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लग्ज़री लाइफ जीने वाले कृति सेनन महंगी गाड़ियों की शौकीन भी हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है. एक्ट्रेस की कार कलेक्शन में 70 लाख की कीमत वाली Audi Q7,  50 लाख रुपए की कीमत वाली BMW 3 सीरीज़ और Mercedes Benz Maybach GLA 600 शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं, लेकिन उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत से लेकर कार्तिक आर्यन तक से जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘राब्ता’ में काम करते समय उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा था. बताया जाता है कि दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन अपने अफेयर की खबरों की कभी पुष्टि नहीं की. सुशांत के अलावा कृति का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से पहले न्यूड फोटोशूट करवा कर चर्चा में आ चुके हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स (These Bollywood Actors Have Come Into Limelight by Their Nude Photoshoots Before Ranveer Singh)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विकास बहल की फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा उन्हें वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ में देखा जा सकेगा. इतना ही नहीं कृति सेनन जल्द ही प्रभास राव के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता के किरदार में दिखाई देंगी, फिर उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’ में देखा जा सकेगा.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आमिरने त्याच्या नवीन गर्लफ्रेंड विषयी खुलासा केल्यानंतर किरण रावने केलेल्या पहिल्या पोस्टने सर्वांचे लक्ष वेधले (Aamir Khan’s Ex-Wife Calls Him ‘VVVIP’ After Actor Announces New Romance With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट म्हणून अभिनेता आमिर खान ओळखला जातो. आमिर त्याच्या सिनेमांसोबतच खासगी आयुष्यामुळे देखील…

March 18, 2025

झटपट चाट रेसिपी : चुरमुरा चाट (Churmur Chaat)

साहित्य : पाणीपुरी मसाला बनवण्यासाठी १ चमचा जिरे आणि धणे ४-५ लवंगा १ तमालपत्र २…

March 18, 2025

‘तू तर दलित आहेस’ म्हणणाऱ्या युजरला शिखर पहारियाने सुनावले खडे बोल (Janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya Slams Troll Who Targeted Him Over His Caste By Saying You Are A Dalit)

राज्याचे माजी मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे यांचा नातू शिखर पहाडियाच्या एका फोटोवर नेटकऱ्याने जातीवाचक टिप्पणी केली…

March 18, 2025

अभिनेत्री तितीक्षा तावडे बनली प्रमाणित हठ योग प्रशिक्षक (Titeeksha Tawde Becomes Certified Hatha Yoga Teacher)

मराठी मालिकाविश्वातून घराघरांत लोकप्रिय झालेली अभिनेत्री तितीक्षा तावडे हठयोगाचे प्रशिक्षण घेऊन योग प्रशिक्षक बनली आहे.…

March 18, 2025

आत्महत्या के बढ़ते मामलों के क्या हैं कारण? क्या कहता है क़ानून? (What are the reasons for the increasing number of suicide cases? What does the law say?)

मीडिया ने आए दिन कहीं न कहीं आत्महत्या की ख़बरें सुनाई देती हैं. कभी कोई…

March 18, 2025
© Merisaheli