बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर खूब शोहरत हासिल की है. दरअसल, कृति सेनन ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर एक्टिंग को प्रोफेशन के तौर पर अपना लिया. कृति सेनन को पहला ब्रेक साउथ की फिल्म से मिला. उन्होंने साल 2014 में सुकुमार की तेलुगु फिल्म ‘1: Nenokkadine’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो महेश बाबू के अपोज़िट नज़र आई थीं.
इसी साल कृति ने टाइगर श्रॉप के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. देखते ही देखते एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया. बेहद कम समय में कृति सेनन करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बन चुकी हैं. आप एक्ट्रेस की मंथली इनकम, फीस और नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स को लंबे समय से एक हिट का इंतज़ार, लगातार फ्लॉप हो रही हैं इनकी फिल्में (These Bollywood Celebs Have been Waiting for a Hit for a Long time, Their Films Are Constantly Flopping)
कृति सेनन ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में करीब 18 फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. कृति के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है और वो एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. कृति ने अपना एक ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिससे मोटी कमाई होती है यानी कुल मिलाकर एक्ट्रेस की सालाना इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है.
वैसे तो कृति सेनन का परिवार दिल्ली में रहता है, लेकिन एक्ट्रेस का मुंबई के जुहू इलाके में एक शानदार घर भी मौजूद है. कृति के इस आशियाने को प्रियंका मेहरा ने डिज़ाइन किया है. उनके इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मुंबई के कई रियल इस्टेट प्रॉपर्टीज़ में भी इनवेस्ट किया है.
लग्ज़री लाइफ जीने वाले कृति सेनन महंगी गाड़ियों की शौकीन भी हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है. एक्ट्रेस की कार कलेक्शन में 70 लाख की कीमत वाली Audi Q7, 50 लाख रुपए की कीमत वाली BMW 3 सीरीज़ और Mercedes Benz Maybach GLA 600 शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं, लेकिन उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत से लेकर कार्तिक आर्यन तक से जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘राब्ता’ में काम करते समय उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा था. बताया जाता है कि दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन अपने अफेयर की खबरों की कभी पुष्टि नहीं की. सुशांत के अलावा कृति का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से पहले न्यूड फोटोशूट करवा कर चर्चा में आ चुके हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स (These Bollywood Actors Have Come Into Limelight by Their Nude Photoshoots Before Ranveer Singh)
बहरहाल, कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विकास बहल की फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा उन्हें वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ में देखा जा सकेगा. इतना ही नहीं कृति सेनन जल्द ही प्रभास राव के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता के किरदार में दिखाई देंगी, फिर उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’ में देखा जा सकेगा.
'अर्थ', 'कर्ज' (Karz and Arth), 'बसेरा' जैसी बेहतरीन फिल्मों के हीरो राज किरण (Raj Kiran)…
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं…
सौंदर्य आणि फिटनेसच्या बाबतीत तरुण अभिनेत्रींना टक्कर देणारी प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारी अनेकदा चर्चेत…
Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…