सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 9 महीने बाद पर अब अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्म ‘राबता’ में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में एक साथ नज़र आए थे और दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. कृति सेनन ने अब बताया अपनी खामोशी का राज़…
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन फिल्म ‘राबता’ में लीड रोल में एक साथ नज़र आए थे और दर्शकों को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई थी. इन दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफ़स्क्रीन भी काफी पॉपुलर थी. उस दौरान ये खबर सुर्ख़ियों में थी कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन रिलेशनशिप में हैं. लेकिन सुशांत सिंह की मौत के बाद कीर्ति सेनन की चुप्पी ने सबको हैरत में डाल दिया था. सुशांत के फैन्स कीर्ति सेनन से ये उम्मीद कर रहे थे कि अंकिता लोखंडे की तरह वो भी सुशांत के बारे में कुछ कहेंगी, लेकिन कीर्ति ने जब कुछ नहीं कहा तो फैन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.
कृति सेनन ने कहा, इसलिए खामोश रही…
अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 9 महीने बाद अब कृति सेनन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कीर्ति सेनन के सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी खामोशी की वजह बताई. कीर्ति सेनन ने कहा, “वो समय ऐसा था कि उस समय हर तरफ इतना शोर था कि मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. एक पॉइंट ऐसा भी आया था जब लोगों ने संवेदनशीलता खो दी थी. चारों तरफ बस नेगेटिविटी थी, मैं उस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. मुझे पता था कि मैं उस सिचुएशन में क्या महसूस कर रही थी और मैं उसे अपने पास रखना चाहती थी. मुझे सही नहीं लगा कि मैं किसी को भी ये बताऊं कि मैं क्या महसूस कर रही हूं. इसके अलावा आप अपनी बात हमेशा सोशल मीडिया पर कह सकते है. आप चिल्लाने के बजाय सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.”
सुशांत सिंह की मौत के बाद कृति सेनन ने लिखी ये इमोशनल पोस्ट
सुशांत सिंह की मौत के कुछ दिनों बाद कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. अपनी इस पोस्ट में कीर्ति सेनन ने लिखा, “सुष… मैं जानती थी कि तुम्हारा ब्रिलियंट दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है.. लेकिन इसने मुझे पूरी तरह तोड़कर रख दिया है कि तुमको अपने जीवन में एक पल ऐसा लगा, जहां मरना जीवन जीने की तुलना में आसान लगा. मेरी इच्छा है कि आपके आसपास के लोग उस पल आपके साथ होते, काश आपने उन लोगों को सदमा न दिया होता, जो आपसे प्यार करते थे.. काश, मैं उस चीज को जोड़ पाती जो आपके भीतर टूटा था.. मैं नहीं कर सकी… मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं… मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया है.. और एक हिस्सा आपको हमेशा जिंदा रखेगा… कभी आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करना बंद नहीं किया और आगे भी नहीं होगा…”
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की थी:
बता दें कि 14 जून साल 2020 को सुशांत सिंह ने अपने बांद्रा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उसके बाद से सुशांत की मौत का सच जानने के लिए उनके परिवार और फैन्स ने जी जान लगा दी. अभी भी सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और फैन्स उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स उन्हें भुला नहीं पाए हैं, वो अब भी अपने चहेते स्टार को याद करते हैं और उनकी मौत का सच जानना चाहते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 9 महीने बाद अभिनेत्री कृति सेनन के इस स्टेटमेंट के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं. क्या कीर्ति सेनन की खामोशी सही थी?
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…