सोशल मीडिया पर कृति सेनन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वे मिस्ट्रीमैन के हाथों में हाथ डाले हुए लंदन की सड़कों पर घूम रही हैं. इस फोटो ले वायरल होते ही एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहों को ओर हवा मिल गई है.
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में रोबोट का किरदार निभाकर आडियंस का दिल जीतने के बाद कृति सेनन एक बार फिल्म क्रू में नजर आने की तैयारी कर रही हैं.
हाल ही में कृति सेनन लंदन की गलियों में एक मिस्ट्री मैन के साथ हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट हुई. एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रही है.
मिस्ट्री मैन के साथ कृति की डेटिंग की ये तस्वीर रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर शेयर की है. इस फोटो के वायरल होते ही कृति के किसी के साथ डेटिंग करने की अफवाह को हवा मिल गई है.
इस वायरल फोटो को देखने के बाद नेटीजंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है ये कबीर बहिया है, जिसे कृति इन्स्टाग्राम पर फॉलो करती है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – यह आदमी कबीर जैसा दिखता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि कबीर बहिया काफी हैंडसम हैं, वेलडन कृति. एक और ने कमेंट करते हुए पूछा है कि क्या वह डेटिंग कर रही है?.
इस वायरल फोटो से पहले कृति की डेटिंग की अफ़वाह आदिपुरुष स्टार प्रभास के साथ भी उड़ी थी. लेकिन बाद में दोनों ही डेटिंग की खबर से इंकार कर दिया था. अभी तक वायरल फोटो में दिखाई दिए मिस्ट्री मैन के बारे में भी कृति सेनन ने कोई पुष्टि नहीं की है.
जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…
२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…
२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने…
रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…