Entertainment

लंदन की गलियों में मिस्ट्रीमैन के साथ हाथों में हाथ डाले हुए वायरल हुई कृति सेनन की तस्वीर, डेटिंग की अफवाह को मिली हवा (Kriti Sanon Sparks Dating Rumours After Her Picture Holding Hands With Mystery Man In London Goes Viral)

सोशल मीडिया पर कृति सेनन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वे मिस्ट्रीमैन के हाथों में हाथ डाले हुए लंदन की सड़कों पर घूम रही हैं. इस फोटो ले वायरल होते ही एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहों को ओर हवा मिल गई है.

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में रोबोट का किरदार निभाकर आडियंस का दिल जीतने के बाद कृति सेनन एक बार फिल्म क्रू में नजर आने की तैयारी कर रही हैं.

हाल ही में कृति सेनन लंदन की गलियों में एक मिस्ट्री मैन के साथ हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट हुई. एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रही है.

मिस्ट्री मैन के साथ कृति की डेटिंग की ये तस्वीर रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर शेयर की है. इस फोटो के वायरल होते ही कृति के किसी के साथ डेटिंग करने की अफवाह को हवा मिल गई है.

इस वायरल फोटो को देखने के बाद नेटीजंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है ये कबीर बहिया है, जिसे कृति इन्स्टाग्राम पर फॉलो करती है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – यह आदमी कबीर जैसा दिखता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि कबीर बहिया काफी हैंडसम हैं, वेलडन कृति. एक और ने कमेंट करते हुए पूछा है कि क्या वह डेटिंग कर रही है?.

इस वायरल फोटो से पहले कृति की डेटिंग की अफ़वाह आदिपुरुष स्टार प्रभास के साथ भी उड़ी थी. लेकिन बाद में दोनों ही डेटिंग की खबर से इंकार कर दिया था. अभी तक वायरल फोटो में दिखाई दिए मिस्ट्री मैन के बारे में भी कृति सेनन ने कोई पुष्टि नहीं की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025
© Merisaheli