Entertainment

कृतिका कामरा ने कहा, “चंद्रकांता मेरा ड्रीम रोल है!” (Kritika Kamra Talks About Her Dream Role- Chandrakanta!)

ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा इन दिनों धारावाहिक ‘प्रेम या पहेली… चंद्रकांता’ में नज़र आ रही हैं. ख़ास बात ये है कि कृतिका अपने इस रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. कृतिका कामरा का कहना है कि चंद्रकांता उनका ड्रीम रोल है.

कृतिका कहती हैं, “इससे पहले मैंने फिक्शन, रियालिटी शो में काम किया है, लेकिन ऐतिहासिक धारावाहिक में मैं पहली बार काम कर रही हूं. ‘प्रेम या पहेली… चंद्रकांता’ मेेंं काम करने का अलग ही चैलेंज है.

कृतिका कामरा ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेक-अप के बारे में हमेशा खुलकर बात की है. कृतिका का कहना है कि ब्रेक-अप की वजह से उन्होंने प्यार पर से विश्‍वास नहीं खोया है.
कृतिका कहती हैं, “मैं प्यार पर विश्‍वास क्यों न करूं? मैं बहुत अच्छे रिलेशनशिप में रही हूं, मुझे बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं. मैंने पहले भी प्यार को गहराई से महसूस किया और मैं जानती हूं, मुझे भविष्य में भी मेरा प्यार मिलेगा.”

आमतौर पर लोग अपने एक्स से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन कृतिका कामरा का अपने एक्स-बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अच्छा रैपो है. कृतिका कहती हैं, “अच्छा हुआ कि हम दोनों समय के साथ मैच्योर हुए हैं और हमने अपनी अलग राहें चुनी हैं. करण अब अनुषा (दांडेकर) के साथ ख़ुश हैं और मैं भी अपनी दुनिया में ख़ुश हूं.”

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli