Categories: FILMEntertainment

‘जो सुशांत के साथ हुआ वो अब दोबारा नहीं होगा’ केआरके ने कहा… किया सलमान खान से माफ़ी मांगने से इंकार, बोले बॉलीवुड इनके बाप का नहीं! (KRK Refuses To Apologise To Salman Khan, Says ‘Nehle Pe Dehla Hi Hota Hai Na, I am Dehla’)

सलमान खान ने हाल ही में राधे के निगेटिव रिव्यू के लिए कमाल आर खान पर मानहानि का केस किया था, हालाँकि सलमान की टीम की तरफ़ से कहा गया कि वो केस रिव्यू के लिए नहीं बल्कि सलमान पर ग़लत आरोप लगाने के चलते किया गया है, लेकिन कमाल ने कहा कि सलमान की टीम झूठ बोल रही है.

अब कमाल ने बैक टु बैक ट्वीट्स करते हुए कई बातें कही… कमाल ने कहा कि मुझे बॉलीवुड के 20 लोगों का सपोर्ट है क्योंकि जो मैंने किया वो लोग वो नाहीं कर पाते. वो सलमान से सीधे तौर पर पंगा नहीं ले सकते. मुझे अपने वकील पर पूरा भरोसा है और मैं माफ़ी नहीं मांगूँगा क्योंकि मैंने जब कुछ ग़लत किया ही नहीं तो काफ़ी किस बात की. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा.

मीडिया में ये अफ़वाह फैलाई जा रही है कि मैं सलमान से डर गया और माफ़ी मांग रहा हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अब नतीजा जो भी हो मैं लोगों का भरोसा नहीं तोड़ सकता क्योंकि मैं इतने सारे लोगों को निराश नहीं कर सकता.

कमाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सुना है ये लोगों का करियर ख़त्म कर देता है, काफ़ी लोगों के साथ ऐसा कर चुका है पर नहले पे दहला सुना है ना, मैं वही दहला हूं…

कमाल ने आगे ट्वीट किया कि जो सुशांत के साथ हुआ वो अब दोबारा बॉलीवुड में नहीं होगा, न हम होने देंगे, बॉलीवुड इनके बाप का नहीं, अब इनके झूठ की दुकान बंद होने का टाइम आ चुका है. आप कितने भी बड़े हों लेकिन पब्लिक के ऊपर कोई नहीं होता.

कमाल को लोग काफ़ी सपोर्ट कर रहे हैं और कमाल ने काफ़ी ट्वीट्स किए जिसमें सलमान की टीम पर ये भी आरोप लगाया कि इन्होंने झूठ कहा कि केस रिव्यू के लिए नहीं किया! लगता है अब ये पंगा यहां नहीं रुकने वाला!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर भड़के फैंस तो वहीँ सोशल मीडिया पर ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ हुआ ट्रेंड,अली गोनी ने भी किया सपोर्ट (Anubhav Sinha’s Cryptic Tweet Invites Anger from SSR’s Supporters,’TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ Trends)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli