दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और अब कुंडली भाग्य की एक और एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. एक्ट्रेस सना सैयद (Sana Sayyad) जल्द ही मां बनने वाली हैं. शादी के तीन साल बाद उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं.
जी हां कुंडली भाग्य में डॉ पालकी खुराना का किरदार निभानेवाली सना सैयद प्रेग्नेंट (Sana Sayyad is pregnant) हैं. सना सैयद ने प्रेग्नेंसी के कारण ही मई 2024 में टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ छोड़ दिया था, लेकिन अब तक उन्होंने ऑफिशियली प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की थी, लेकिन फाइनली उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस (Sana Sayyad announces pregnancy) कर दी है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में मेटरनिटी फोटोशूट (Sana Sayyad maternity shoot) कराया है, जिसमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में उनके पति इमाद शम्सी भी नजर आए. ये तस्वीरें सना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इस मेटरनिटी शूट में सना ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक तस्वीर में उनके पति उनके बेबी बंप पर सिर टिकाकर बेबी की हार्टबीट सुनते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में बंप को चूमते हुए दिख रहे हैं.
सना ने व्हाइट ड्रेस में भी प्रेग्नेंसी शूट कराया है और इसमें भी वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. फैंस सना की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर खुश हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में कॉमेंट करके उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि सना सैयद के पति इमाद शम्सी एक बिजनेसमैन हैं. दोनों कॉलेज से ही एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2021 में निकाह कर लिया. अब शादी के तीन साल बाद दोनों पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…