टीवी शो “कुंडली भाग्य” के एक्टर धीरज धूपर वाइफ विन्नी अरोरा के साथ मालदीव्स में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें धीरज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में उनका स्वैग साफ़ झलक रहा है. आइए हम भी देखते हैं मालदीव्स में उनके स्वैगवाली ये तस्वीरें-
कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज और उनकी वाइफ विन्नी अरोरा मालदीव्स में अपनी शादी की सालगिरह अपने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया.
उनकी शादी की यह चौथी सालगिरह थी, जिसे उन्होंने दिवाली की तरह सेलेब्रेट किया. शादी की सालगिरह मनाने के लिए इस कपल ने कोरोना महामारी के बीच मालदीव्स जाने का प्लान बनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
यह कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है. धीरज और विन्नी ने 7 साल तक एक -दूसरे को डेट किया और 16 नवंबर, 2016 को दिल्ली में ग्रैंड शादी की और आज वे अपनी शादी की साल गिरह मना रहे हैं .
धीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में धीरज और विन्नी बहुत अच्छे लग रहे हैं.
धीरज धूपर ने रेड कलर के स्विमिंग शॉर्ट्स को फ्लोरल-प्रिंट ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया. फंकी सनग्लास पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.
धीरज धूपर की पत्नी विनी अरोरा धूपर ने येलो कलर का टैंक टॉप पहना और इसे डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया. उन्होंने भी सनग्लास पहनकर अपने वेकेशन लुक को कम्पलीट करते हुए पति धीरज धूपर के साथ पोज़ दिए हैं.
यह कपल मालदीव्स के हार्ड रॉक होटल में ठहरा हुआ है और शादी के 4 साल पूरा होने का शानदार जश्न मना रहा है.
फोटो पोस्ट धीरज ने कैप्शन लिखा, “मेरी ज़िन्दगी को रंगीन बनाने के लिए वाइफ विन्नी आपका थैंक यू.”
इन तस्वीरों में कपल की शानदार केमिस्ट्री साफ़ दिखाई दे रही है.
धीरज और विन्नी मुलाकात ज़ी टीवी के फेमस सीरियल “माता-पिता के चरणों में स्वर्ग” के सेट पर हुए थी.
शो के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ और 7 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…