टीवी शो “कुंडली भाग्य” के एक्टर धीरज धूपर वाइफ विन्नी अरोरा के साथ मालदीव्स में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें धीरज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में उनका स्वैग साफ़ झलक रहा है. आइए हम भी देखते हैं मालदीव्स में उनके स्वैगवाली ये तस्वीरें-
कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज और उनकी वाइफ विन्नी अरोरा मालदीव्स में अपनी शादी की सालगिरह अपने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया.
उनकी शादी की यह चौथी सालगिरह थी, जिसे उन्होंने दिवाली की तरह सेलेब्रेट किया. शादी की सालगिरह मनाने के लिए इस कपल ने कोरोना महामारी के बीच मालदीव्स जाने का प्लान बनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
यह कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है. धीरज और विन्नी ने 7 साल तक एक -दूसरे को डेट किया और 16 नवंबर, 2016 को दिल्ली में ग्रैंड शादी की और आज वे अपनी शादी की साल गिरह मना रहे हैं .
धीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में धीरज और विन्नी बहुत अच्छे लग रहे हैं.
धीरज धूपर ने रेड कलर के स्विमिंग शॉर्ट्स को फ्लोरल-प्रिंट ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया. फंकी सनग्लास पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.
धीरज धूपर की पत्नी विनी अरोरा धूपर ने येलो कलर का टैंक टॉप पहना और इसे डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया. उन्होंने भी सनग्लास पहनकर अपने वेकेशन लुक को कम्पलीट करते हुए पति धीरज धूपर के साथ पोज़ दिए हैं.
यह कपल मालदीव्स के हार्ड रॉक होटल में ठहरा हुआ है और शादी के 4 साल पूरा होने का शानदार जश्न मना रहा है.
फोटो पोस्ट धीरज ने कैप्शन लिखा, “मेरी ज़िन्दगी को रंगीन बनाने के लिए वाइफ विन्नी आपका थैंक यू.”
इन तस्वीरों में कपल की शानदार केमिस्ट्री साफ़ दिखाई दे रही है.
धीरज और विन्नी मुलाकात ज़ी टीवी के फेमस सीरियल “माता-पिता के चरणों में स्वर्ग” के सेट पर हुए थी.
शो के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ और 7 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…