Close

कपिल शर्मा ने परिवार संग मनाई दिवाली, सोशल मीडिया पर शेयर कीं बेटी अनायरा की प्यारी तस्वीरें (Kapil Sharma Celebrated Diwali With Wife Ginni And Daughter Anayra)

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टॉलीवुड के स्टार्स आईटी तस्वीरें धूम मचा रही हैं. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी फैमिली के साथ सेलेब्रेट की दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं. यह दिवाली कपिल शर्मा के लिए बहुत खास थी, क्योंकि यह दिवाली उनकी बेटी अनायरा की पहली दिवाली थी. आइए देखते हैं  बेटी अनायरा की पहली दिवाली की कुछ तस्वीरें-

कपिल ने परिवार के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने चाहने वालों को दिवाली विश की है. कैप्शन लिखा- मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं.

Kapil Sharma With Wife Ginni And Daughter

Kapil Sharma With Wife Ginni And Daughter

एक दूसरी फोटो में अनायरा अपनी दादी की गोद में बैठे फोटो पोज दे रही हैं. इस फोटो में अनायरा स्माइल करती हुई बहुत क्यूट लग रही है

Kapil Sharma With Wife Ginni And Daughter

बेटी अनायरा और पत्नी गिन्नी के साथ वाली तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही है. इस तस्वीर में कपिल ब्लू कुर्ते में और गिन्नी ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं.

Kapil Sharma's Daughter

अक्सर कपिल बेटी के साथवाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं.

Kapil Sharma With Daughter

कपिल द्वारा शेयर की इन तस्वीरों पर सेलेब्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Kapil Sharma With Daughter

इन सभी फोटो में कपिल की बेटी अनायरा बेहद क्यूट लग रही हैं.

और भी पढ़ें:दिवाली 2020- शिल्पा शेट्टी, कियारा से लेकर नोरा-कटरीना तक देखें बॉलीवुड स्टार्स खूबसूरत ट्रेंडिंग फेस्टिव लुक (Diwali 2020: Shilpa Shetty, Kiara To Nora-Katrina… Bollywood Stars Diwali Look are trending on social media)

Share this article