Entertainment

कुशाल टंडन ने ‘नायरा’ शिवांगी जोशी संग कुबूल किया इश्क, रिश्ते पर लगाई मुहर, बोले-  हां मैं प्यार में हूं (Kushal Tandon confirms dating Shivangi Joshi: ‘I am definitely in love’,shares marriage plans)

टेलीविजन के हैंडसम हंक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) काफी समय से ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा (Naira from Ye Rishta kya kahlata hai) यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में (Kushal Tandon-Shivangi Joshi affair) बने हुए हैं. लेकिन अब तक ना तो कुशाल ने और ना ही शिवांगी जोशी ने इस बारे में खुलकर बात की थी. दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट बनाकर रखा था और इस बारे में चुप्पी साध रखी थी. लेकिन अब पहली बार कुशाल टंडन ने शिवांगी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है और कुबूल किया है कि वो प्यार में हैं. 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुशाल ने पहली बार अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कबूल कर लिया कि उन्हें उनकी लेडी लव मिल चुकी हैं और वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुशाल ने शिवांगी के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म (Kushal Tandon confirms dating Shivangi Joshi) करते हुए कहा, “मैं प्यार में हूं, लेकिन अभी शादी नहीं कर रहा हूं. हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, इसलिए हम अपने रिश्ते में बहुत बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं.”

कुशाल ने इस इंटरव्यू में अपनी मां को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी मां को उनकी शादी की बहुत जल्दी है और वो बड़ी ही बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रही हैं. एक्टर बोले, “मां का बस चले तो आज ही मेरी शादी करवा दें. उनको मेरी शादी की सबसे ज्यादा जल्दी है.”

इससे पहले न्यूज आई थी कि कपल जल्दी ही सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद दोनों शादी रचाकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाएंगे. लेकिन कपल ने सगाई के बारे में अभी तक ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है, लेकिन कुशाल ने इस रिश्ते को कन्फर्म जरूर कर दिया है.

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने  जब टीवी शो बरसातें मौसम प्यार का (Barsatein Mausam Pyaar Ka)  में कुशाल टंडन के साथ काम किया तो उनकी सिजलिंग जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आई. उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिला. इसी बीच ऑनस्क्रीन रोमांस करते दोनों ऑफस्क्रीन भी एक दूसरे के काफी करीब आ गए और एक दूसरे को दिल दे बैठे.  हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी कई तस्वीरें और फोटोज वायरल हो चुकी हैं. शिवांगी उम्र में कुशाल से 13 साल छोटी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli