FILM

‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा आडवाणी के उस सीन को देख खफा हो गई थी लता जी की फैमिली, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (Lata ji’s Family was Upset after Seeing Kiara Advani’s Scene in ‘Lust Stories’, You will be Surprised to Know the Reason)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा आडवाणी ने जो बोल्ड सीन्स दिए थे, उसकी चर्चा आज भी होती है. जी हां, कियारा ने ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कुछ ऐसे सीन्स दिए थे, जिसने तहलका मचा दिया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा ने ऑर्गेज्म वाले सीन पर जबरदस्त फरफॉर्म किया था, लेकिन उनके उस सीन को देखने के बाद दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर के घर वाले खासा नाराज़ हो गए थे. इसकी वजह जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल, कियारा आडवाणी उस सीन में ऑर्गेज्म के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करती हैं और यह सब उस वक्त हो जाता है, जब घर के कमरे में उनकी फैमिली के लोग मौजूद होते हैं. कियारा के इस सीन को देखने के बाद लता मंगेशकर की फैमिली ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी. आपको बता दें कि जब कियारा पर जब यह सीन फिल्माया जा रहा था, तब बैकग्राउंड में करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का टाइटल ट्रैक चल रहा था. यह भी पढ़ें: इसलिए खुद को लकी मानती हैं कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (That’s Why Kiara Advani Considers Herself Lucky, Actress Said This About Husband Sidharth Malhotra)

फिल्म के गाने ‘कभी खुशी कभी गम’ को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ में गाया था और इस तरह के आपत्तिजनक सीन पर उनके गाए इस गाने को देखने के बाद लता जी की फैमिली वाले खासा नाराज़ हो गए थे. उनके परिवार के एक सदस्य ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आखिर लता दीदी के भजन जैसे गाने में करण जौहर ने इस तरह का आपत्तिजनक सीन क्यों डाला?

इसके साथ ही उनकी फैमिली के इस सदस्य ने कहा कि जब लता दीदी ने यह गाना रिकॉर्ड किया था, तब करण जौहर ने कहा था कि यह उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है. अगर ऐसा था तो उन्होंने इस सपने को एक बुरे सपने में क्यों तब्दील कर दिया. उन्होंने यह भी बताया था कि कियारा के उस सीन के बैकग्राउंड में चल रहे इस गाने के बारे अभी तक लता दीदी को कुछ नहीं बताया है, क्योंकि इस उम्र में उन्हें इस तरह की बेकार बातें नहीं सुननी चाहिए. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी का जूही चावला से है खास रिश्ता, इसके लिए एक्ट्रेस देती हैं अपने पिता को क्रेडिट (Kiara Advani has a Special Relationship with Juhi Chawla, for This Actress gives credit to her Father)

गौरतलब है कि 6 फरवरी 2022 को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया था, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया था. भले ही कियारा के उस सीन को लेकर लता जी की फैमिली ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी, लेकिन एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था- हमें लगता है कि हमने एक गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में एक यादगार सीन दिया है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024
© Merisaheli