Categories: TVEntertainment

बिग बॉस-14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करनेवाली लेडी पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें! (Lesser Known Facts About Bigg Boss-14 Wild Card Entrant Kavita Kaushik)

पॉप्युलर शो एफआईआर की दबंग लेडी पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक की बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. एंट्री करने के बाद से हीदबंग लेडी पुलिस अफसर  कविता कौशिक सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ रही है. हाल ही के बिग बॉस के पिछले एपिसोड में भाई-भतीजावाद को लेकर बहुत बहस हुई. कविता कौशिक ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने अपना करियर खुद बनाया है. उनकी मदद किसी ने नहीं की. आइए आज हम मिलवाते हैं आपको एफआई आर की दबंग पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला अक्का कविता कौशिक से- 

– कविता दिल्ली की रहने वाली है. 15 फरवरी को उनका जन्म दिल्ली में हुआ था.

– उनके पिताजी दिनेश चंद्र कौशिक सीआरपीएफ में अफसर थे. उनकी कैंसर से मृत्यु को गई थी.

– कविता अपने माता पिता की इकलौती  संतान है

– कविता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उन्हें मॉडलिंग का शौक था, इसलिए कॉलेज के दिनों से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कॉलेज टाइम में ही कविता ने कई इवेंट और शोज़ होस्ट किए.

– कविता ने साल 2011 टीवी शो ‘कुटम्ब’ के लिए ऑडिशन दिया. तब कविता दिल्ली में रहती थीं. ऑडिशन में सेलेक्ट होने के बाद वे मुंबई आ गई. इसके बाद वे टीवी के पॉप्युलर शो कहानी घर घर की’ में नज़र आई.

– कविता बहुत अच्छी हरियाणवी भाषा बोल लेती हैं. उनके इसी अंदाज़ को देखकर ज्यादातर दर्शकों को लगता था कि कविता हरियाणा की रहनेवाली हैं. वे मूलत: दिल्ली की हैं, लेकिन एफआईआर में हरियाणवी पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने के लिए उन्होंने हरियाणा भाषा बोलना सीखा. इस सीरियल में उनका किरदार रोबदार पुलिस अफसर का है. कविता ने हरियाणवी अंदाज़ से प्रभावित होने के कारण हरियाणा में उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग थी.

– कविता की पर्सनॅलिटी को देखते हुए आरंभ में उन्हें सीरियल्स में निगेटिव रोल ऑफर हुए.और कविता ने उन्हें बहुत तरह से निभाया भी. लेकिन स्टारडम तो उन्हें सीरियल एफआईआर से मिला. यह किरदार उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ. दर्शकों के बीच में उनकी पहचान इसी नाम से हुई.

–  कविता एफआईआर के अतिरिक्त ‘तोता वेड्स मैना’, ‘रीमिक्स’, ‘सीआईडी.’ जैसे लोकप्रिय शो का भी हिस्सा भी रही है. रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी कविता ने भाग लिया है

– छोटे परदे पर ही नहीं, कविता ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म साल 2004  में आई  ‘एक हसीना थी’. इस फिल्म में उनके को-स्टार सैफ अली खान थे. इनके अलावा कविता ने फिल्म मुंबई कुटिंग और फिल्म सिटी में भी काम भी काम किया है.

– बॉलीवुड के अलावा कविता ने पंजाबी फिल्में ‘वेख बाराते चलिया’ और नानका आदि में भी काम किया है

– कविता को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई अवॉर्ड भी मिले हैं और शायद ही कोई ऐसा अवॉर्ड हो जो उन्हें नॉमिनेट होने के बाद नहीं जीता हो.

– शादी से पहले कविता का करण सिंह ग्रोवर के साथ अफेयर था. दोनों रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ का हिस्सा भी रहे. लेकिन 2008  में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

उसके बाद कविता  ने 5 साल तक नवाब शाह को डेट किया. 5 साल तक समय बिताने के बाद दोनों ने क्विट कर लिया. इनके इस निर्णय से फैंस हैरान रह गए. उसके बाद कविता ने साल 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड रोहित बिस्वास से केदारनाथ के मंदिर में शादी कर ली. उन्होंने अपनी शादी में किसी को नहीं बुलाया. मंदिर में शादी की और मैसेज करके अपने फ्रेंड्स को शादी के बारे में बताया.

– कविता बहुत फिटनेस फ्रीक है. अब तो वे योग टीचर भी बन गई हैं. हाल ही में कविता ने २०० घंटे का योग का कोर्स कम्पलीट किया है.

कोर्स कम्पलीट करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी मिला है. इस सर्टिफिकेट को उन्होंने ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

– अब, कविता कौशिक बिग बॉस 14 में दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आएंगी. उन्होंने शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री की है और उम्मीद है कि वह अपनी दबंग छवि से बिग बॉस के घर में अपना दबदबा बनाएगी.

और भी पढ़ें :सिंदूर, फेरों से सभी रस्मों तक- नेहा कक्कड़ ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटोज़ (Neha Kakkar Shares Unseen Pictures Of The Wedding; The Newly Wed Couple Looks Ravishing in Red)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli