- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
सिंदूर, फेरों से सभी रस्मों...
Home » सिंदूर, फेरों से सभी रस्मों...
सिंदूर, फेरों से सभी रस्मों तक- नेहा कक्कड़ ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटोज़ (Neha Kakkar Shares Unseen Pictures Of The Wedding; The Newly Wed Couple Looks Ravishing in Red)

सिंगर नेहा कक्कड़ की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. नेहा ने रोहनप्रीत संग गुरुद्वारे में शादी रचाई और उनकी वेडिंग वीडियोज़ और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. उनकी शादी के अलावा प्री-वेडिंग फंक्शन्स और संगीत सेरेमनी के डांस वीडियोज भी चर्चा में बने हुए हैं. अब नेहा ने भी आने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी शादी की सभी रस्मों के फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने इन लिखा, ‘रोहनप्रीत की दुलहनिया’
आप भी देखें ‘रोहनप्रीत की दुलहनिया’ की वेडिंग फंक्शन के कुछ अनसीन फोटोज़
दुल्हन का लाल रंग का शादी का जोड़ा, हाथों में चूड़ा, आंखों में हया….ब्राइडल ड्रेस में नेहा कमाल की लग रही हैं.
ये फोटोज़ शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘रोहनप्रीत की दुलहनिया’. हालांकि लोगों ने कहा कि नेहा ने प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल लुक कॉपी किया है.
इन फोटोज़ में नेहा और रोहनप्रीत किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे हैं.
दोनों ने शादी के हर फंक्शन के लिए कलर कोआर्डिनेशन किया था और एकदम परफेक्ट कपल लग रहे थे.
शादी की इन रस्मों के लिए नेहा- रोहन ने लाइट पिंक कलर का वेडिंग आउटफिट सेलेक्ट किया था और दोनों ही इस ड्रेस में भी मेड फ़ॉर ईच अदर लग रहे थे.
हालांकि उनके इस वेडिंग ड्रेस के लिए भी कहा गया कि ये उनका ये लुक विराट-अनुष्का की कॉपी है.
नेहा की शादी में उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, मनीष पॉल और अवनीत कौर भी खासतौर पर शामिल हुए और उन्होंने हर रस्म में हिस्सा भी लिया.