Categories: TVEntertainment

ख़ूबसूरत और चुलबुली दृष्टि धामी हैं लाखों दिलों की धड़कन, आपकी फेवरेट कौन है मधुबाला या गीत? (Lesser Known Facts About Geet Hui Sabse Parayi Fame Beautiful Drashti Dhami)

टीवी की गीत या मधुबाला का नाम लेते ही दिल में एक प्यारी सी ख़ूबसूरत छवि उभर आती है और वो है दृष्टि धामी की. लाखों दिलों की धड़कन दृष्टि जितनी ख़ूबसूरत हैं, उतनी ही शरारती भी. आपको शायद पता नहीं होगा कि दृष्टि फिटनेस फ्रीक भी हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर योग और वर्कआउट के उनके वीडियोज़ उनके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. भले ही फिलहाल वो टीवी से दूर हैं, पर लोगों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनानेवाली दृष्टि के बारे में ऐसी बहुत-सी बातें हैं, जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा.

10 जनवरी, 1985 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मीं दृष्टि परिवार की बेहद लाडली बेटी हैं. दृष्टि का परिवार उन्हें लेकर काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं. उनके परिवार की सोच काफ़ी रूढ़िवादी है, इसलिए इंडस्ट्री में आने के लिए उन्हें काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ा.

एक इंटरव्यू के दौरान दृष्टि ने बताया था कि जब पहली बार उन्हें एक म्यूज़िक वीडियो में काम करने का मौका मिला, तो उन्हें परिवार के 10 लोगों से इसके लिए इजाज़त मांगनी पड़ी थी. यहां तक कि नज़दीकी रिश्तेदारों को भी
मनाना पड़ा था. ऐसे में मेरी कज़िन ने मेरा साथ दिया, तभी मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन पाई.

मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से समाजशास्त्र में डिग्री लेनेवाली दृष्टि ने शुरुआती दिनों में बतौर डांस इंस्ट्रक्टर कुछ दिन काम किया था.

आपको शायद पता नहीं होगा कि टीवी एक्ट्रेस सुहासी धामी दृष्टि की भाभी हैं. दोनों की बॉन्डिंग को देखकर सभी को यही लगता है कि ये सहेलियां हैं.

करियर की शुरुआत दृष्टि ने म्यूज़िक वीडियोज़ से की थी. सइयां दिल में आना रे, हमको आज कल है, तेरी मेरी नज़र की डोरी जैसे म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आनेवाली दृष्टि को टीवी पर पहला रोल शो दिल मिल गए में बतौर डॉ. मुस्कान मिला था.

इसके बाद दृष्टि को उनका पहला लीड रोल 2010 में गीत हुई सबसे पराई में बतौर गीत मिला. इस शो ने गीत यानी दृष्टि धामी को घर घर में पॉप्युलर बना दिया. मान सिंह खुराना और गीत की नोंक-झोंक और लव स्टोरी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी. गुरमीत चौधरी और दृष्टि धामी की जोड़ी लोगों के दिलों में बस गई.

साल 2012 में मधुबाला- एक इश्क़ एक जुनून सीरियल ने एक बार फिर दृष्टि को एक नई पहचान दी. अब तक गीत के नाम से मशहूर दृष्टि को मधुबाला के रूप में देखना लोगों के लिए बेहद एक्साइटिंग था. विवियन डिसेना के साथ उनकी केमिस्ट्री काफ़ी हिट हुई. घर-घर में मधुबाला की ख़ूबसूरती और अदाकारी पर लोग फ़िदा हो गए. आज भी टीवी की मधुबाला कहते ही लोगों में मन मे दृष्टि की सूरत घूम जाती है.

दृष्टि धामी ने उसके बाद कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ़ खान के साथ झलक दिखला जा के छठे सीज़न में हिस्सा लिया और शो की विनर रहीं. डांस में सफलता पाने के बाद दृष्टि ने एक बार फिर टीवी का रुख किया और शो एक था राजा एक थी रानी में गायत्री देवी की भूमिका निभाई.

21 फरवरी, 2015 को दृष्टि ने बिजनेसमैन नीरज खेमका के संग सात फेरे लिए. अपनी शादी को लेकर दृष्टि काफ़ी एक्साइटेड थीं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें ख़ूब वायरल हुईं. दृष्टि घूमने की भी बेहद शौकीन हैं. अपने दोस्तों के साथ वेकेशन एंजॉय करना उन्हें रिफ्रेश कर देता है.

शादी के बाद उन्होंने अर्जुन बिजलानी के साथ परदेस में है मेरा दिल शो किया. दृष्टि ने ज़्यादातर शोज़ रोमांस की थीम पर बने हुए ही किए हैं. टीवी के रोमांस को उन्होंने एक नई पहचान दी है. प्यार करनेवालों के लिए गीत और मधुबाला का किरदार आज भी दिल के बेहद क़रीब है.

2018 में दृष्टि ने सिलसिला बदलते रिश्तों का शो में घरेलू हिंसा की शिकार महिला का किरदार निभाया. पहली बार उन्होंने रोमांटिक किरदार के अलावा कोई किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफ़ी सराहना भी हुई.

दृष्टि को गुरमीत चौधरी और विवियन डिसेना दोनों के ही साथ दृष्टि को बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिल चुका है. मधुबाला के लिए दृष्टि को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. फिलहाल टीवी से दूर दृष्टि अपने फिटनेस पर फोकस कर रही हैं. तो आप भी हमें बताएं कि मधुबाला और गीत में से किसकी सूरत आपके दिल मे बसी है, ज़रा हम भी तो जानें आपका फेवरेट कैरेक्टर.

यह भी पढ़ें: डिप्रेशन पर लिखते हुए बेहद इमोशनल हुईं सुष्मिता, कहा मैंने भी डिप्रेशन झेला है (Sushmita Sen pens down an emotional note on depression, She too Have Gone through Depression)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli