बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच सर्जरी कराने का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है. इस इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती को ज़्यादा निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. कुछ अभिनेत्रियों ने अपने नाक और स्तनों को सुडौल बनाने के लिए सर्जरी कराई, तो कई अभिनेत्रियों ने खूबसूरत और आकर्षक होंठ पाने की लालच में सर्जरी का सहारा लिया, लेकिन खूबसूरती का लालच उनके लिए महंगा साबित हो गया और सर्जरी ने उनका चेहरा ही बिगाड़ दिया.
चलिए आपको ऐसी ही 5 अभिनेत्रियों से रूबरू कराते हैं, जिनका लिप जॉब के बाद चेहरा खूबसूरत दिखने के बजाय बदसूरत दिखने लगा.
अभिनेत्रा आयशा टाकिया की प्यारी मुस्कान और खूबसूरत चेहरे को भला कौन भूला सकता है. शादी के बाद भले ही आइशा ने फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन खूबसूरत होंठ पाने की चाह में आयशा ने लिप सर्जरी क्या कराई, उनका तो पूरा हुलिया ही बदल गया. सर्जरी से पहले खूबसूरत दिखनेवाली आयशा का चेहरा सर्जरी के बाद बदसूरत सा लगने लगा.
फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करनेवाली अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन लगता है कि उन्हें अपने होंठ कुछ खास पसंद नहीं थे, लिहाजा उन्होंने लिप सर्जरी करा ली. इस सर्जरी के बाद अनुष्का का चेहरा ही बदल गया और वो कुछ ऐसी दिखने लगीं.
‘बेफिक्रे’ में बेहद बोल्ड सीन्स से सुर्खियां बटोरनेवाली वाणी कपूर ने भी अपने चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया, लेकिन उनका ये मेकओवर दर्शकों को पसंद नहीं आया और उन्हें इसके लिए काफ़ी आलोचना भी झेलनी पड़ी.
एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देनेवाली बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी ने भी अपने होंठों की सर्जरी कराई थी, लेकिन सर्जरी के बाद श्रीदेवी के होंठ खूबसूरत लगने के बजाय बदसूरत दिखने लगे थे और उनके होंठ का आकार भी काफ़ी अजीब दिखने लगा था.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. राखी ने पहले ब्रेस्ट सर्जरी कराई थी, फिर उन्हें लगा कि चेहरे की भी सर्जरी करा लेनी चाहिए और उन्होंने अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई, लेकिन सर्जरी के बाद उनका चेहरा पहले से भी ज़्यादा बदसूरत लगने लगा.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद लंदन शिफ्ट हो जाएंगे सोनम और आनंद, ख़रीदा एक आलिशान अपार्टमेंट
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…